पाक से सफाई दे रही अंजू, कहा- मैं गद्दार नहीं, वीडियो जारी कर कहा – नसरुल्लाह के साथ भारत लौटूंगी

admin

Anju’s clarification from Pak, said- I am not a traitor, will return to India with Nasrullah

Anju's clarification from Pak, said- I am not a traitor, will return to India with Nasrullah
Anju’s clarification from Pak, said- I am not a traitor, will return to India with Nasrullah

राजस्थान से पाकिस्तान पहुंची अंजू ने नए वीडियो में दावा किया कि वो भारत वापस लौटेंगी. उनके साथ में पति नसरुल्लाह भी आएंगे.

Anju’s clarification from Pak, said- I am not a traitor, will return to India with Nasrullah

भारत से पाकिस्तान गईं अंजू का नया वीडियो सामने आया है. इसमें उन्होंने कहा कि वो गद्दार नहीं हैं और भारत से बहुत प्यार करती हैं. वीडियो में अंजू कहती हैं कि वो जल्द भारत लौटेंगी और पति नसरुल्लाह भी साथ में जाएंगे. अब से कुछ देर पहले अंजू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है. इसकी शुरुआत में एक शख्स ने उनसे पाकिस्तान पर राय देने के लिए कहा. जवाब में अंजू ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान बहुत पसंद आया, मगर भारत भी बहुत अछा है. अंजू ने भारत-पाकिस्तान में उनसे जुड़ी मीडिया कवरेज पर भी अपनी राय दी.

मैं गद्दार नहीं हूं: अंजू

अंजू ने कहा कि मैंने पाकिस्तान की तारीफ की, इसपर सवाल उठाए गए. मगर भारत भी बहुत खूबसूरत है. सारी (भारत-पाकिस्तान) एक ही जमीन है. बंटवारा बाद में हुआ. वीडियो में अंजू कहती हैं, ‘इंडिया बहुत खूबसूरत है. ऐसा नहीं है कि मुझे अपने देश से प्यार नहीं है. मुझे अपने देश से बहुत प्यार है और मैं वापस भी लौटूंगी.’ इसमें अंजू नसरुल्लाह की तरफ इशारा करके कहती हैं कि ये भी उनके साथ भारत जाएंगे. अंजू ने कहा कि मीडिया में अफवाह उड़ाई गई. मैंने अपने देश से गद्दारी की है. अपने बच्चों को छोड़ दिया. मगर ऐसा कुछ नहीं है.

परिवार को बिना बताए पाकिस्तान पहुंची अंजू

मालूम हो कि 34 साल की अंजू हाल में अपने प्रेमी नसरुल्लाह (29) से मिलने पाकिस्तान पहुंचीं. यहां अंजू ने कथित तौर पर इस्लाम धर्म अपना लिया और प्रेमी नसरुल्लाह से विवाह कर लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की दोस्ती साल 2019 में फेसबुक के जरिए हुई. दोस्ती फिर प्यार में बदल गई. जिसके बाद अंजू भारत में मौजूद अपने पति और परिवार को बिना बताए चुपचाप पाकिस्तान पहुंच गईं.

अंजू के पाकिस्तान में अपने प्रेमी से विवाह करने की खबरों के बीच पति ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. पुलिस ने कई धाराओं में अंजू के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कनाडा: हिंदू मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने फिर की तोड़फोड़

Khalistanis deface another Hindu temple in Canada
Khalistanis deface another Hindu temple in Canada

You May Like

error: Content is protected !!