तिब्बत में रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया

admin
An earthquake with a magnitude of 4.2 on the Richter Scale hit Tibet
earthquake

आज 09:27:27 IST पर तिब्बत में रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र

An earthquake with a magnitude of 4.2 on the Richter Scale hit Tibet

जहां बार-बार हिलती है धरती, वहां एक बार फिर भूकंप आया है. जी हां, भारत के पड़ोस तिब्बत में धरती कांपी है. तिब्बत में आज यानी शुक्रवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप ने लोगों को डरा दिया. राहत की बात है कि अबतक इस भूकंप से बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, तिब्बत में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारतीय समयानुसार भूकंप 9 बजकर 27 मिनट और 27 सेकंड पर आया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई. इसकी गहराई 20 किलोमीटर थी. इससे पहले रविवार को भी यहां भूकंप आया था. इसकी तीव्रता 3.8 थी. भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी. इसमें जानमाल की हानि नहीं पहुंची थी. यह भूकंप 12 मई को इसी क्षेत्र में आए 5.7 तीव्रता के भूकंप के बाद आया था.

यहां बार-बार आता है भूकंप

तिब्बत में बार-बार भूकंप आता रहता है. तिब्बती पठार टेक्टोनिक प्लेट टकराव के कारण होने वाली भूकंपीय गतिविधि के लिए जाना जाता है. तिब्बत और नेपाल एक प्रमुख भूगर्भीय रेखा पर स्थित हैं, जहां भारतीय टेक्टोनिक प्लेट यूरेशियन प्लेट में ऊपर की ओर धकेलती है. यह हिमालय की चोटियों की ऊंचाई को बदलने के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं. इस गतिविधि के कारण ही तिब्बत में भूकंप आते रहते हैं.

नेपाल में भी कांपी धरती

शुक्रवार को ही पड़ोसी देश नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेपाल में गुरुवार की रात 10:30 बजे के आसपास भूकंप आया था. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई और यह 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था. नेपाल के अलावा इंडोनेशिया और ताजिकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. ताजिकिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता 3.9 थी.

और कहां-कहां भूकंप

वहीं, इंडोनेशिया के दक्षिणी सुमात्रा में धरती कांपी. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई है. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक, भूकंप जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था. भूकंप के इतने तेज झटके महसूस होने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन पर बड़ा हादसा, बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से 4 मजदूर दबे, 2 की मौत

हरियाणा के ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से चार मजदूर नीचे दब गए। इस दौरान दो महिला मजदूरों की मौत हो गई। Major accident at Old Faridabad station, 4 workers buried under soil collapse while digging basement, 2 dead हरियाणा के ओल्ड […]
Major accident at Old Faridabad station, 4 workers buried under soil collapse while digging basement, 2 dead

You May Like

error: Content is protected !!