#हादसा | कनाडा के पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि जो प्लेन क्रैश हुआ है वह एक दो इंजन वाला हल्का विमान था। इसे पाइपर पीए-34 सेनेका के तौर पर जाना जाता है।
#Accident | Two Indian pilots from Mumbai killed in Canada plane crash
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में शनिवार को एक प्लेन क्रैश हो गया है।। इस विमान दुर्घटना में दो भारतीय ट्रेनी पायलटों की मौत हो गई है। पायलट अभय गडरू और यश विजय रामुगड़े मुंबई के रहने वाले थे। कनाडा के पुलिस अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है। इस दुर्घटना में कुल तीन लोगों की जान गई है।
कनाडा के पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि जो प्लेन क्रैश हुआ है वह एक दो इंजन वाला हल्का विमान था। इसे पाइपर पीए-34 सेनेका के तौर पर जाना जाता है।
यह विमान चिलिवैक शहर में एक मोटल के पीछे पेड़ों और झाड़ियों से टकराकर क्रैश हुआ है।विमान क्यों टकराया इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है। कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने घटना की जांच शुरू कर दी है।