नेपाल के एक शख्स के पेट से डॉक्टर्स ने स्टील का गिलास बाहर निकाला. शख्स का कहना है कि वो गलती से गिलास के ऊपर बैठ गया था. इस वजह से गिलास उसके अंदर घुस गया.
A person sitting on a drunken glass; It entered directly into the stomach, this happened after 3 days
दुनिया में कुछ ऐसे सनकी लोग होते हैं, जिनकी सनक जानने के बाद यकीन कर पाना मुश्किल होता है. छन भर के लिए उनकी की गई हरकतें उन्हें जिंदगीभर की तकलीफ दे जाती है. अब जरा नेपाल से सामने आये इस मामले को ही देख लीजिये. यहां एक शख्स के पेट से डॉक्टर्स ने स्टील का गिलास निकाला. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसके पेट में ये गिलास गया तो कैसे गया? आपने कई दफा पढ़ा होगा कि कैसे कुछ लोग अपनी हवस में कुछ अजीबोग़रीब चीजें बॉडी के अंदर डाल लेते हैं. ये वैसा ही एक मामला है. लेकिन इस दफा शख्स ने अपना पाप छिपाने के लिए बेजोड़ बहाना बनाया.
इस शादीशुदा शख्स के पेट में स्टील का गिलास था. बताया जा रहा है कि इसने पहले भी कुछ चीजें अपने प्राइवेट पार्ट के जरिये बॉडी के अंदर घुसाई थी. लेकिन हर बार वो उसे सुरक्षित बाहर निकाल लेता था. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया. इस बार गिलास सीधे उसके अंदर घुस गया और बाहर नहीं निकला. जब दर्द आउट ऑफ़ कंट्रोल हुआ, तब जाकर शख्स ने डॉक्टर को दिखाने का फैसला किया. तीन दिन बाद उसके पेट गिलास निकाला जो कि 12 सेंटीमीटर का था.
बनाई अजीबोगरीब कहानी
ये पूरा मामला नेपाल के नेशनल मेडिकल असोसिअशन ने शेयर की. मामले में शख्स की पहचान को छिपाया गया है. हालांकि, उसकी उम्र 43 साल बताई जा रही है. शख्स ने कहा कि गलती से वो गिलास के ऊपर बैठ गया था. इसकी वजह से स्टील का गिलास उसके अंदर घुस गया. हालांकि, बाद में उसने माना कि नशे की हालत में उसने सेक्सयुअल सटिस्फैक्शन के लिए ये काम किया था. सुने मेडिकल एक्सपर्ट्स को बताया कि गिलास की वजह से वो बाथरूम नहीं जा पा रहा था. हां गैस पास करने में उसे दिक्कत नहीं हो रही थी.
यूं निकला बाहर
शख्स ने पहले तो खुद ही गिलास को निकालने की कोशिश की थी. लेकिन जब फेल हो गया तब डॉक्टर्स के पास पहुंचा. डॉक्टर्स ने जो तरीका अपनाया उसे मेडिकल भाषा में मिल्किंग कहते हैं. इसमें लोअर इंटेस्टाइन को दबाया जाता है. लेकिन इस तरीके से गिलास बहार नहीं आया. इसके बाद सर्जरी कर गिलास को बाहर निकाला गया. सर्जरी के पांचवे दिन शख्स फ्रेश हो पाया और सातवे दिन दी गई. मामला दो महीने पहले का है लेकिन अब जाकर इसे शेयर किया गया है.