इंडोनेशिया के बाली सागर में आया 7.0 तीव्रता का तेज भूकंप

admin

A magnitude 7.0 earthquake struck the Bali Sea region of Indonesia

An earthquake with a magnitude of 4.2 on the Richter Scale hit Tibet
earthquake

इंडोनेशिया के बाली सागर क्षेत्र में मंगलवार तड़के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। खबरों के अनुसार, भूकंप का केंद्र गिल्ली एयर द्वीप के उत्तर-पूर्व में लगभग 182 किलोमीटर (113 मील) दूर था। बाली में आए इस भूकंप की रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 7.0 बताई जा रही है।

A magnitude 7.0 earthquake struck the Bali Sea region of Indonesia

इंडोनेशिया Indonesia के बाली सागर क्षेत्र आज तड़के भूंकप के तेज झटकों से हिल उठा। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई है। हलांकि भूकंप को लेकर सुनामी की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। इस भूकंप से जानमाल के किसी तरह के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

इंडोनेशिया के मातरम से 201 किमी उत्तर में था भूकंप का केंद्र

यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) ने यह जानकारी दी कि इंडोनेशिया के बाली सागर इलाके में 7 की तीव्रता का भूकंप आया। ईएमएससी ने यह भी बताया कि भूकंप का केंद्र इंडोनेशिया के मातरम से 201 किमी उत्तर में और पृथ्वी की सतह से 518 किमी नीचे था।

पिछले साल भूकंप में 300 लोगो की हुई थी मौत

बता दें कि भूकंप की दृष्टि से इंडोनेशिया काफी संवेदनशील इलाका है। पिछले साल नवंबर महीने में इंडोनेशिया के पश्चिम जावा प्रांत में आए भकंप में 300 लोगों की मौत हो गई थी जबकि हजारों लोग घायल हुए थे। उस वक्त भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई थी। इस बीच, अमेरिका की सुनामी वार्निंग सिस्टम की ओर से यह कहा गया कि समुद्र की गहराई में आए भूकंप के चलते सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झारखंड: पलामू में बेकाबू कार ने 17 को रौंदा, 3 की मौत, कई घायल

Three killed as car runs over dozen people at Jharkhand's Palamu
#Accident | Three killed as car runs over dozen people at Jharkhand's Palamu

You May Like

error: Content is protected !!