अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में विस्फोट, जान-माल के भारी नुक्सान की आशंका
A blast reported in Afghanistan’s Balkh province, casualties fears
अफगानिस्तान के बाल्ख प्रांत में एक जोरदार विस्फोट हुआ है। अफगानिस्तान की टोलो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाल्ख प्रांत में हुए विस्फोट में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है।
तेल कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रहे वाहन में विस्फोट
एक तेल कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रहे वाहन में ये विस्फोट हुआ है। इस धामके में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है। उत्तरी अफगानिस्तान के बाल्ख प्रांत के पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजेरी ने कहा कि धमाका मंगलवार सुबह करीब 7 बजे बाल्ख प्रांत में एक बस में हुआ।
ये वाहन हेयरटेन ऑयल कंपनी के कर्मचारियों की थी। आसिफ ने आगे कहा कि अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाके के पीछे कौन है। बता दें कि अफगानिस्तान में हाल के महीनों में कई हमले हुए हैं। इन हमलों में से कुछ का दावा इस्लामिक स्टेट ने किया भी है।