तबाही के मंजर के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, मौतों का यह आंकड़ा आठ गुना ज्यादा बढ़ सकता है। घायलों की संख्या में भी तेजी से इजाफा होगा।
Earth shook for the fourth time in 24 hours in Turkey, more than 4 thousand deaths so far, ‘death toll may be 8 times more’
तुर्की में आज फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 24 घंटे में चौथी बार धरती हिली है। भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई है। सोमवार को तुर्की में 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार तीन शक्तिशाली भूकंप आए थे। वहीं, सीरिया, इस्राइल और लेबनान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।
तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से भारी तबाही मची है। अब तक 4300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। 20 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। बहुत सारे लोग इमारतों के मलबे में दबे हुए हैं, जिन्हें निकालने का काम जारी है। बढ़ते रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ ही मृतकों की संख्या भी बेहद तेज से बढ़ रही है। भूकंप से इस्राइल और लेबनान भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। 10 शहरों में 1,700 से ज्यादा इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। वहीं, अकेले सीरिया में कम से कम 783 लोग मारे गए और 639 घायल हो गए।
मौत को लेकर WHO का बड़ा दावा
तबाही के मंजर के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, मौतों का यह आंकड़ा आठ गुना ज्यादा बढ़ सकता है। घायलों की संख्या में भी तेजी से इजाफा होगा। WHO ने कहा कि भूकंप के मामलों में देखा जाता है कि शुरुआत में मृतकों और घायलों की जो संख्या आती है, समय के साथ-साथ उसमें तेजी से इजाफा होता है। WHO ने भूकंप के चलते बेघर होने वाले लोगों के लिए भी चेतावनी दी। कहा कि ठंड से ऐसे लोगों की मुश्किलें और अधिक बढ़ सकती है।


