
गाजा में नरसंहार जारी है। ताजा खबरों के मुताबिक गाजा में खाने का इंतजार कर रहे ताजा हमले में कम से कम 48 फिलिस्तीनियों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की खबर है।
48 Palestinians killed in Israeli shelling on people waiting for food and water in Gaza
गाजा पट्टी में खाद्य सामग्री का इंतजार कर रहे कम से कम 48 फिलिस्तीनियों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की खबर है। एक अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक इन लोगों पर उस समय इज़रायली गोलाबारी की गई, जिस समय ये लोग खाने का इंतजार कर रहे थे। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब अमेरिकी राजदूत गाजा में इजरायली हमले खत्म कराने के लिए होने वाली वार्ता के लिए इजराइल पहुंच रहे हैं।आस-पास के सबसे अच्छे रेस्टोरेंट
गाजा शहर के शिफा अस्पताल ने बताया कि ये लोग ज़िकिम क्रॉसिंग पर मौजूद भीड़ का हिस्सा थे। इसी क्रॉसिंग से उत्तरी गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाई जाती है। क्रॉसिंग पर फिलहाल इज़रायली सेना का नियंत्रण है, लेकिन इज़रायल ने इस हमले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
इजराइली सेना का कहना है कि वह केवल चरमपंथियों को निशाना बना रही है और वह नागरिकों की मौत के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराती है क्योंकि इस समूह के चरमपंथी घनी आबादी वाले इलाकों में सक्रिय हैं।
भूख संकट पर अग्रणी अंतरराष्ट्रीय प्राधिकरण के अनुसार इजराइल की सैन्य कार्रवाई और नाकेबंदी के कारण लगभग 20 लाख फलस्तीनयों के समक्ष अकाल जैसे हालात हैं।
अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ, लगभग 22 महीने से जारी युद्ध को समाप्त कराने और सात अक्टूबर को हमास के हमले में बंधक बनाए गए लोगों को रिहा कराने के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के प्रयासों का नेतृत्व कर रहे हैं।