पाकिस्तान में आया 4.2 तीव्रता का भूकंप

admin

4.2 magnitude earthquake hits Pakistan

An earthquake with a magnitude of 4.2 on the Richter Scale hit Tibet
earthquake

पाकिस्तान में आज सुबह 9:13 बजे रिक्टर स्केल पर 4.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया

4.2 magnitude earthquake hits Pakistan

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक बार फिर से धरती डोली है. पाकिस्तान में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, पाकिस्तान में सुबह 9.13 बजे यह भूकंप आया.

इससे पहले पिछले महीने पाकिस्तान में जोरदार भूकंप आया था. नेशनल सेंटर फर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.2 थी, जिसके झटके लोगों ने कुछ सेकेंड तक महसूस किए थे. इससे पहले श्रीलंका के कोलंबा में 6.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया था. इस भूकंप की गहराई धरती के अंदर 10 किलोमीटर थी.

इससे पहले 8 दिसंबर को गुजरात के कच्छ जिले के रापर कस्बे के पास 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था. इस दौरान जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था. भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान के एक अधिकारी ने कहा था कच्छ जिले के रापर से 19 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में सुबह करीब नौ बजे भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता मापी गई थी. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से 19.5 किलोमीटर गहराई में था.

जानें अगर आपके आसपास भूकंप आए तो क्या करें और क्या नहीं

  • 1- अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं. अगर कोई मेज या ऐसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में दुबककर बैठ जाएं.
  • 2- अगर आप इमारत से बाहर हैं तो इमारत, पेड़, खंभे और तारों से दूर हट जाएं.
  • 3- अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन रोक दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें.
  • 4- अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं तो माचिस कभी न जलाएं, न तो हिलें और न ही किसी चीज को धक्का दें.
  • 5- मलबे में दबे होने की स्थिति में किसी पाइप या दीवार पर हल्के-हल्के थपथपाएं, जिससे कि बचावकर्मी आपकी स्थिति समझ सकें. अगर आपके पास कोई सीटी हो तो उसे बजाएं.
  • 6- कोई चारा न होने की स्थिति में ही शोर मचाएं. शोर मचाने से आपकी सांसों में दमघोंटू धूल और गर्द जा सकती है.
  • 7- अपने घर में हमेशा आपदा राहत किट तैयार रखें.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हार्ट अटैक के बाद श्रेयस तलपड़े की अब कैसी है तबीयत? पत्नी दीप्ति तलपड़े ने बताया

Shreyas Talpade's wife reveals when he will be discharged... mediaindia.live
Shreyas Talpade's wife reveals when he will be discharged

You May Like

error: Content is protected !!