तुर्की में 6.1 तीव्रता के भूकंप के जोरदार झटके, कई इमारतें ज़मीदोज़, 1 की मौत

admin

1 Dead, Many Buildings Collapse After 6.1 Earthquake In Turkey

1 Dead, Many Buildings Collapse After 6.1 Earthquake In Turkey
1 Dead, Many Buildings Collapse After 6.1 Earthquake In Turkey

पश्चिमी तुर्की में सोमवार शाम एक तेज़ भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप में एक की मौत हो गई है. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई. भूकंप का केंद्र सिंदर्ग (Sındırgı), बालिकेसिर (Balıkesir) प्रांत के नजदीक स्थित था.

1 Dead, Many Buildings Collapse After 6.1 Earthquake In Turkey

भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार शाम 7:53 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10:23 बजे) दर्ज किए गए. इसकी गहराई बेहद कम, यानी करीब 10 से 11 किलोमीटर रही, जिसकी वजह से पूरे इलाके में तेज झटके में महसूस किए गए. इसकी वजह से लोग दहशत में आ गए.

भूकंप का केंद्र बालिकेसिर से 51 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व, बुर्सा से 128 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम और इस्तांबुल से 206 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित था. अब तक एक शख्स की मौत की खबर सामने आई है.

गृह मंत्री का बयान

स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव टीमों को सतर्क कर दिया है. प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति और संचार व्यवस्था सामान्य बताई जा रही है, लेकिन एहतियातन निरीक्षण जारी है. प्रशासन ने लोगों से किसी भी आपातकालीन स्थिति में अधिकारियों से संपर्क करने का आग्रह किया है.

तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने एक्स पर एक बयान में कहा कि इस्तांबुल और आसपास के प्रांतों में भूकंप के झटके महसूस किए. येरलिकाया ने कहा, “इस्तांबुल और आसपास के प्रांतों में भी महसूस किए गए भूकंप के कारण AFAD और सभी संबंधित संस्थानों ने तुरंत क्षेत्रीय सर्वेक्षण शुरू कर दिए हैं. अभी तक, किसी भी प्रतिकूल स्थिति की सूचना नहीं मिली है. हम पल-पल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.”

तुर्की भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र में आता है, जहां समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं. इससे पहले भी देश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में कई बार मध्यम से तेज़ तीव्रता के भूकंप दर्ज किए जा चुके हैं.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एअर इंडिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 2 घंटे हवा में ही लगाए चक्कर, कई सांसद थे सवार

Delhi-bound Air India flight carrying MPs among passengers makes emergency landing at Chennai
Delhi-bound Air India flight carrying MPs among passengers makes emergency landing at Chennai

You May Like

error: Content is protected !!