उप्र में जानलेवा हुई ठंड, ब्रेन और हार्ट अटैक से कानपुर में 24 घंटे में 25 मौतें

MediaIndiaLive

Uttar Pradesh: Heart Attack And Brain Stroke Kill 25 In Kanpur; Doctors Blame Cold Wave For Blood Clotting

Increased risk of heart attack due to corona or due to vaccine? Experts big disclosure
Increased risk of heart attack due to corona or due to vaccine? Experts big disclosure

ठंड के चलते हार्ट के मरीजों को खासी दिक्कत हो रही है. यूपी के कानपुर स्थित हार्ट इंस्टीट्यूट में एक दिन में 739 मरीज आए. इनमें 7 की इलाज के दौरान मौत हो गई.

Uttar Pradesh | Heart Attack And Brain Stroke Kill 25 In 24 Hours In Kanpur ; Doctors Blame Cold Wave For Blood Clotting

देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 1.08 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार सुबह विजिबिलटी 150 मीटर तक ही थी. वहीं राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के में कुछ इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा (Dense Fog) छाए रहने की संभावना है.

वहीं, कड़ाके की ठंड के चलते कानपुर में हृदय रोग की समस्या तेजी से बढ़ी है. कानपुर के हार्ट इंस्टीट्यूट में हार्ट के मरीजों की संख्या अचानक से बढ़ गई है. गुरुवार (5 जनवरी) को संस्थान में 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत हो गई. कानपुर शहर में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से 25 मरीजों की मौत हो गई.

अचानक बढ़े मरीज

हार्ट इंस्टीट्यूट से मिली जानकारी के मुताबिक, 24 घंटे के अंदर 723 मरीज इलाज के लिए लाए गए. इनमें 40 मरीज गंभीर हालत थे जिन्हें भर्ती करना पड़ा. गुरुवार को 39 मरीजों को ऑपरेशन थिएटर ले जाना पड़ा. अस्पताल में इलाज के दौरान 7 मरीजों की मौत हुई है.

पूरे शहर की बात करें तो 24 घंटे में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक्स से 25 मरीजों की मौत हो गई. कई मरीज अस्पताल तक भी नहीं पहुंच पाए और इलाज मिलने से पहले ही मौत हो गई.

स्पेशलिस्ट क्या कहते हैं?

विशेषज्ञों के मुताबिक, कड़ी ठंड में ब्लड प्रेशर बढ़ता है, जिसके चलते धमनियों में रक्त का थक्का जमने की संभावना बढ़ जाती है. यही वजह है कि इस दौरान हार्ट और ब्रेन स्ट्रोक के मामले ज्यादा आते हैं. तुरंत उपचार न मिलने पर ऐसे मामलों में मरीज की मौत भी हो सकती है.

अगले कुछ दिनों तक लोगों को बहुत एहतियात बरतने की आवश्यकता है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. वहीं, अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में हल्की बारिश हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आदित्यनाथ से बोले सुनील शेट्टी- हम सब ड्रग्स नहीं लेते, बॉयकॉट बॉलीवुड ड्रामा बंद करने मोदी से करें बात

Suniel Shetty Asks UP CM Adityanath's To Stop Boycott Bollywood Drama; Says 'We Don't Take Drugs'
Suniel Shetty Asks UP CM Adityanath's To Stop Boycott Bollywood Drama; Says 'We Don't Take Drugs'

You May Like

error: Content is protected !!