ठंड के चलते हार्ट के मरीजों को खासी दिक्कत हो रही है. यूपी के कानपुर स्थित हार्ट इंस्टीट्यूट में एक दिन में 739 मरीज आए. इनमें 7 की इलाज के दौरान मौत हो गई.
Uttar Pradesh | Heart Attack And Brain Stroke Kill 25 In 24 Hours In Kanpur ; Doctors Blame Cold Wave For Blood Clotting
देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 1.08 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार सुबह विजिबिलटी 150 मीटर तक ही थी. वहीं राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के में कुछ इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा (Dense Fog) छाए रहने की संभावना है.
वहीं, कड़ाके की ठंड के चलते कानपुर में हृदय रोग की समस्या तेजी से बढ़ी है. कानपुर के हार्ट इंस्टीट्यूट में हार्ट के मरीजों की संख्या अचानक से बढ़ गई है. गुरुवार (5 जनवरी) को संस्थान में 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत हो गई. कानपुर शहर में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से 25 मरीजों की मौत हो गई.
अचानक बढ़े मरीज
हार्ट इंस्टीट्यूट से मिली जानकारी के मुताबिक, 24 घंटे के अंदर 723 मरीज इलाज के लिए लाए गए. इनमें 40 मरीज गंभीर हालत थे जिन्हें भर्ती करना पड़ा. गुरुवार को 39 मरीजों को ऑपरेशन थिएटर ले जाना पड़ा. अस्पताल में इलाज के दौरान 7 मरीजों की मौत हुई है.
पूरे शहर की बात करें तो 24 घंटे में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक्स से 25 मरीजों की मौत हो गई. कई मरीज अस्पताल तक भी नहीं पहुंच पाए और इलाज मिलने से पहले ही मौत हो गई.
स्पेशलिस्ट क्या कहते हैं?
विशेषज्ञों के मुताबिक, कड़ी ठंड में ब्लड प्रेशर बढ़ता है, जिसके चलते धमनियों में रक्त का थक्का जमने की संभावना बढ़ जाती है. यही वजह है कि इस दौरान हार्ट और ब्रेन स्ट्रोक के मामले ज्यादा आते हैं. तुरंत उपचार न मिलने पर ऐसे मामलों में मरीज की मौत भी हो सकती है.
अगले कुछ दिनों तक लोगों को बहुत एहतियात बरतने की आवश्यकता है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. वहीं, अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में हल्की बारिश हो सकती है.