कोरोना के दो नए जेनेटिक वैरिएंट- XBB और XBB1 का बढ़ा खतरा, दो राज्यों में एडवाइजरी जारी

MediaIndiaLive

New Covid-19 variants like BF.7, XBB spreading across globe: what risk do they pose?

BF.7 Variant reported in Vadodara
BF.7 Variant reported in Vadodara

कोरोना के दो नए जेनेटिक वैरिएंट- XBB और XBB1 का बढ़ा खतरा, देश के दो राज्यों महाराष्ट्र और केरल ने जारी की एडवाइजरी

New Covid-19 variants like BF.7, XBB spreading across globe: what risk do they pose?

Covid-19 New variants XBB और XBB1 पहले वाले कोरोना वेरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक हैं। दीपावली और छठ जैसे पब्लिक गैदरिंग इवेंट और त्योहारी सीजन के दौरान इन अधिक संक्रामक कोरोना वेरिएंट के कारण चिंता गहराने लगी है। पहले अन्य देशों में रिपोर्ट किए गए कोविड -19 के XBB और XBB1 वेरिएंट की रिपोर्ट के बीच केरल और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। हालांकि, केंद्र सरकार ने अभी इस संबंध में महाराष्ट्र और केरल राज्यों में एडवाइजरी जारी की है। कोरोना का XBB वेरिएंट ओमिक्रॉन के सब-लाइनेज BJ.1 और BA.2.75 से मिलकर बना है। XBB को रिकॉम्बिनेंट वैरिएंट भी कहा जाता है। XBB.1, XBB वेरिएंट का सब-लाइनेज है।

अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर में कोरोना संक्रमण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना के नए वेरिएंट XBB और XBB.1 के अलावा कोविड संक्रमण के मामले सिंगापुर, अमेरिका और ब्रिटेन में रिपोर्ट किए गए हैं। कोरोना के मामले बढ़ने के कारण चीन के कई शहरों में भी लॉकडाउन लगाए जाने की खबरें सामने आई हैं। नए वेरिएंट की रिपोर्ट्स के बीच विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल का कारण XBB वेरिएंट हो सकता है।

एक ही समय में दो या अधिक वायरस का अटैक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक XBB और XBB.1 कोविड-19 वेरिएंट सिंगापुर, बांग्लादेश, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में रिपोर्ट किया गया है। सिंगापुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने की खबरें आ रही हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जब एक ही समय में दो या उससे ज्यादा वायरस किसी सेल को संक्रमित करते हैं, तो रिकॉम्बिनेंट वैरिएंट बनता है। हालांकि, कोरोना के रिकॉम्बिनेंट वैरिएंट का संक्रमण दुर्लभ है। हालांकि, विशेषज्ञों ने सतर्क किया है कि कोरोना का XBB और XBB.1 अधिक संक्रामक होने के कारण अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।

XBB और XBB.1 कोविड-19 वेरिएंट कितने खतरनाक

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी (Peking University) में असिस्टेंट प्रोफेसर युनलोंड रिचर्ड काओ ने आशंका प्रकट की है कि XBB कोविड-19 वेरिएंट एंटीबॉडी को भी चकमा दे सकता है। BIOPIC प्रोफेसर युनलोंड का मानना है कि XBB ओमिक्रॉन के BA.2.75.2 और BQ.1.1 से ज्यादा खतरनाक है।

नए कोविड वेरिएंट इम्यूनिटी को भी चकमा दे सकते हैं

प्रोफेसर युनलोंड रिचर्ड काओ ने कहा कि कोरोना का ये वेरिएंट शरीर की इम्युनिटी को चकमा दे सकता है। उन्होंने दावा किया कि कोरोना के बाकी वैरिएंट्स भी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) को चकमा दे सकते हैं, लेकिन XBB दूसरे कोविड-19 वेरिएंट के मुकाबले अधिक खतरनाक है।

वायरस से बचने के लिए फेस मास्क जरूरी

खतरों को भांपते हुए केरल सरकार ने परामर्श जारी कर दिया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, कोविड -19 के दो नए संस्करण- XBB और XBB1 पहले वाले की तुलना में अधिक संक्रामक हैं। उन्होंने बुजुर्गों और कोरोना के अलावा दूसरी बीमारियों से पीड़ित लोगों से सतर्क रहने का अनुरोध किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से वायरस से सुरक्षित रहने के लिए फेस मास्क पहनने की अपील भी की।

कोविड के बूस्टर डोज की जरूरत

स्वास्थ्य मंत्री जॉर्ज ने कोविड-19 टीकाकरण खासकर बूस्टर खुराक के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी बुजुर्गों, दूसरी बीमारी से पीड़ित लोगों और विशेष रूप से स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड -19 वैक्सीन की बूस्टर / एहतियाती खुराक लगवाने को आगे आना चाहिए।

जेनेटिक टेस्ट से नए कोविड वेरिएंट की पुष्टि

उन्होंने बताया कि वर्तमान में केरल में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। हालांकि, नए कोविड वेरिएंट की जांच और पुष्टि के लिए आनुवंशिक परीक्षण (genetic tests) कराए जा रहे हैं। नियमित रूप से कोविड -19 के सैंपल भेजे जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि नए कोविड-19 वेरिएंट से संक्रमित लोगों में लगभग 1.8 प्रतिशत को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ सकती है, लेकिन अभी चिंता का कोई कारण नहीं है।

महाराष्ट्र सरकार ने क्या कहा

महाराष्ट्र सरकार ने अपने परामर्श में कहा है कि जिन लोगों को पहले से कोई बीमारी हो, ऐसे लोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें। सरकार ने कहा है कि अगर किसी को भी फ्लू जैसे लक्षण दिखें, तो भीड़ में जाने से बचना पहला एहतियाती उपाय है। इसके बाद तत्काल मेडिकल सलाह लें। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

भारत में कोरोना की स्थिति

बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट से इतर भारत में पिछले कई दिनों से कोविड -19 के मामले बढ़ते दिख रहे हैं। भले ही संक्रमण धीमी गति से बढ़ रहा है, लेकिन मौजूदा त्योहारी सीजन में बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने यानी पब्लिक गैदरिंग की उम्मीद है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सतर्कता ताक पर होती है। ऐसे में आशंका है कि कोरोना वायरस के साथ-साथ कोविड -19 के दो नए संस्करण- XBB और XBB1 का प्रसार बढ़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देखें वीडियो | दिल्ली: आगामी त्योहारों से पहले सदर बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़

#WATCH_VIDEO | Delhi: Huge crowd of people for shopping in Sadar Bazar ahead of upcoming festivals
#WATCH_VIDEO | Delhi: Huge crowd of people for shopping in Sadar Bazar ahead of upcoming festivals
error: Content is protected !!