सावधान | दिल्ली-NCR में तेजी से फैल रहा डेंगू, जानें लक्षण, बचाव के उपाय

MediaIndiaLive

Dengue spreading rapidly in Delhi-NCR, know its symptoms, protection

Uttarakhand reports 1,130 dengue cases, Dehradun toll reaches 13
Uttarakhand reports 1,130 dengue cases, Dehradun toll reaches 13

बाढ़ के बाद दिल्ली में डेंगू का प्रकोप तेजी बढ़ा है। जुलाई के महीने में 121 डेंगू के मामले दर्ज किए गए। यह पिछले 6 सालों में सबसे ज्यादा है। दिल्ली में जनवरी से 28 जुलाई तक 243 डेंगू के मामले दर्ज किए गए।

Dengue spreading rapidly in Delhi-NCR, know its symptoms, protection

दिल्ली और एनसीआर में डेंगू तेजी फैल रहा है। ऐसे में सभी को सावधान रहने की जरूरत हैं। जरा सी लापरवाही हुई तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक 21 साल के लड़के की डेंगू की वजह से मौत हो गई है। दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी मच्छर जनित रोग रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में डेंगू के मामलों की संख्या पिछले हफ्ते से दोगुनी हो गई है। 56 नए डेंगू मामले हो गए हैं।

दिल्ली में डेंगू को लेकर सरकार ने अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सभी अस्पतालों में 5 फिसदी बेड आरक्षित किए जाने के आदेश दिए हैं। बाढ़ के बाद दिल्ली में डेंगू का प्रकोप तेजी बढ़ा है। जुलाई के महीने में 121 डेंगू के मामले दर्ज किए गए। यह पिछले 6 सालों में सबसे ज्यादा है। दिल्ली में जनवरी से 28 जुलाई तक 243 डेंगू के मामले दर्ज किए गए। इनमें से 50 फिसदी डेंगू के मामले सिर्फ जुलाई में दर्ज हुए हैं।

नोएडा के निजी अस्पतालों में हर रोज तेज बुखार और डायरिया के कम से कम 4-5 मरीज मिल रहे हैं। इनका डेंगू के लिए टेस्ट करवाया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी के मुताबिक, डेंगू और मलेरिया के मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके लिए पोर्टल तैयार किया गया है। पोर्टल के अनुसार, अब तक जिले में डेंगू के 40 मामले हो गए हैं। इनमें ज्यादातर मरीज सोसाइटी में रहने वाले हैं।

डेंगू के लक्षण:

  • बुखार: डेंगू के लक्षणों में सबसे पहले बुखार होता है। अचानत तेज बुखार होता है। बुखार के साथ ठंड भी लगती है।
  • शरीर में दर्द: डेंगू के संक्रमित व्यक्ति को जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द हो सकता है, जिससे व्यक्ति को कमजोरी और अस्वस्थता का अहसास हो सकता है।
  • सिरदर्द: डेंगू में सिरदर्द भी होता है और कई बार यह बहुत तकलीफदेह हो सकता है।
  • चक्कर आना और उलझन: डेंगू में व्यक्ति को चक्कर आने और उलझन की भी समस्या हो सकती है।
  • खांसी और जुखाम: कुछ लोगों में खांसी और जुखाम की समस्या भी हो सकती है, जिसे डेंगू के एक लक्षण के रूप में देखा जा सकता है।
  • नाक या गले में सूजन: कुछ लोगों में नाक और गले में सूजन की समस्या हो सकती है।
  • यह सारे लक्षण आमतौर पर संक्रमित मच्छर के काटने के लगभग 4 से 10 दिन बाद दिखाई देते हैं। अगर आपको इन लक्षणों का अनुभव हो और डेंगू के संभावित लक्षण दिखाई दें तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए, क्योंकि डेंगू गंभीर बीमारी हो सकती है और इसका समय पर उपचार करना जरूरी होता है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्याज़ ही नहीं अब टमाटर भी रुला रहा, रेट पहुंचा ₹250/ किलो के पार

Tomato prices skyrocke again in country, price above ₹250/ kg
Tomatoes at ₹90 per kg as vegetable prices soar the taste of Kitchen

You May Like

error: Content is protected !!