मप्र: मंदसौर में GBSसंक्रमण के 4 मामले आए सामने, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

admin

4 persons detected with Guillain-Barre Syndrome in MP’s Mandsaur

4 persons detected with Guillain-Barre Syndrome in MP's Mandsaur
4 persons detected with Guillain-Barre Syndrome in MP’s Mandsaur

मंदसौर की जिलाधिकारी अदिति गर्ग ने कहा कि मुल्तानपुरा में जीबीएस के कुछ मामले सामने आए हैं लेकिन अभी इनकी संख्या कम है। कुल सात ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें से चार में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

4 persons detected with Guillain-Barre Syndrome in MP’s Mandsaur

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के गांव मुल्तानपुरा में चार मरीजों में गिलियन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

मंदसौर की जिलाधिकारी अदिति गर्ग ने कहा, “मुल्तानपुरा में जीबीएस के कुछ मामले सामने आए हैं लेकिन अभी इनकी संख्या कम है। कुल सात ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें से चार में संक्रमण की पुष्टि हुई है।”

उन्होंने कहा कि जीबीएस की पुष्टि होने के बाद मुल्तानपुरा में जांच और सर्वे दल तैनात किए गए हैं, जो घर-घर जाकर यह पता लगा रहा कि कहीं और कोई तो इस संक्रमण से ग्रसित नहीं है।

जीबीएस एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल स्थिति है जिसमें प्रतिरक्षा प्रणाली तंत्रिकाओं पर हमला करती है, जिससे मांसपेशियों में कमज़ोरी और कभी-कभी पक्षाघात हो जाता है। जीबीएस के लक्षणों की शुरुआती पहचान और समय पर उपचार ठीक होने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

गर्ग ने बताया कि ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि जीबीएस पीड़ित कुछ मरीज मंदसौर से बाहर अहमदाबाद और इंदौर में अपना इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मरीजों के मेडिकल रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह कैसे संक्रमित हुए।

जिला अस्पताल और सर्वे के इंचार्ज डॉ शुभम सिलावट ने बताया कि जीबीएस से संक्रमित व्यक्ति में दस्त, बुखार, मांसपेशियों में कमजोरी और झनझनाहट होने जैसे शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में बड़ा हादसा, नाले में गिरा बंकर वाहन, CRPF के 3 जवानों की मौत, 15 ज़ख़्मी

Jammu and Kashmir | 3 CRPF soldiers killed, 15 injured in Udhampur as bunker vehicle falls into drain
Jammu and Kashmir | 3 CRPF soldiers killed, 15 injured in Udhampur as bunker vehicle falls into drain

You May Like

error: Content is protected !!