लेह लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
4.4-magnitude earthquake hits Ladakh
लेह लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है। अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, लेह में चार बजकर 56 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी गहराई 15 किमी दर्ज की गई है। हालांकि अभी तक किसी भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है।
इससे पहले सोमवार को रात में मणिपुर और आज मंगलवार की तड़के अंडमान सागर के करीब भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। बीते कुछ दिनों से भारत में भूकंपीय घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। सोमवार को रात 11 बजकर 01 मिनट पर मणिपुर के उखरुल में 5.1 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
इस भूकंप का केंद्र धरती के 20 किलोमीटर अंदर था। वहीं, मंगलवार की सुबह 3 बजकर 39 मिनट पर अंडमान सागर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र सतह के 93 किलोमीटर भीतर था। अब तक इस भूकंप में किसी हानि की खबर सामने नहीं आई है।