उत्तर प्रदेश: बढ़ते तापमान को देखते हुए कन्नौज के एक सरकारी स्कूल में कक्षा के अंदर शिक्षक ने बनाया स्विमिंग पूल

admin

उत्तर प्रदेश: बढ़ते तापमान को देखते हुए कन्नौज के एक सरकारी स्कूल में कक्षा के अंदर स्विमिंग पूल बनाया गया

Classroom turns into pool, government school kids in Kannauj say ‘what an idea, Sirji’

गर्मी के दिनों में अक्सर देखा जाता है कि स्कूली बच्चे गर्मी से बेहद परेशान होते हैं. प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को गर्मी से राहत देने के लिए कई तरह के संसाधन होते हैं, लेकिन सरकारी स्कूलों में संसाधन सीमित होते हैं और छात्र छात्राओं को वह सुविधा नहीं मिल पाती है, लेकिन यूपी के कन्नौज जिले में एक सरकारी अध्यापक ने सरकारी स्कूल में बच्चों को गर्मी से बचाने और स्विमिंग पूल जैसी सुविधा का बच्चों को एहसास कराने के लिए स्कूल की कक्षा को स्विमिंग पूल बना दिया. फिर क्या स्कूली बच्चों ने कक्षा के अंदर बने बनावटी स्विमिंग पूल का भरपूर आनंद उठाया.

https://youtu.be/eV-o7F_ANrA

स्कूल की कक्षा में बने स्विमिंग पूल की ये तस्वीर यूपी के कन्नौज जिले के उमर्दा विकास खंड स्थित महसोना पुर प्राथमिक विद्यालय की है. यहां जब छात्र छात्राओं को गर्मी सताने लगी तो स्कूल के प्रधानाध्यापक ने स्कूल की कक्षा में पानी भरकर उसको स्विमिंग पुल बना दिया. स्कूल के बच्चों ने स्विमिंग पुल का भरपूर आनंद उठाया.

इस उद्देश्य से बनाया कक्षा को स्विमिंग पूल

क्लास रूम में बने स्विमिंग पूल को देख कर बच्चे काफी खुश हो गए. इस दौान उन्होंने काफी मस्ती भी की. बच्च पानी में जमकर तैरे. महसोना पुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक वैभव राजपूत ने बताया की स्कूल में एक कृत्रिम स्विमिंग पूल इस उद्देश्य से बनाया गया है कि बच्चे विद्यालय से जुड़े रहे.

प्रधानाध्यापक ने क्या कहा?

प्रधानाध्यापक ने कहा कि गर्मी की छुट्टी आने वाली है. गांव में किसानी का कार्य चल रहा है. ज्यादातर बच्चे खेत खलिहानों में पाए जा रहे हैं, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता के साथ बच्चो की उपस्थित भी प्रभावित हो रही है, इसलिए विद्यालय में हर सप्ताह कुछ नई गतिविधियां लागू कर रहे हैं. जिससे बच्चे विद्यालय की तरफ आकर्षित रह सके.

दरअसल गर्मी की वजह से बच्चे काफी परेशान हैं. इस वजह से अधिक बच्चे स्कूल नहीं आते हैं. ऐसे में स्कूल के प्रधानाध्यापक हर सप्ताह स्कूल में कुछ गतिविधियां करवाते हैं, ताकि बच्चे स्कूल आ सकें. इसी क्रम में प्रधानाध्यापक ने आज स्कूल के क्लास रूम को स्विंमिंग पूल में बदल दिया था.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में आग लगने से बच्चे की मौत, पांच घायल

Child killed, five injured in fire in Maharashtra’s Chhatrapati Sambhajinagar
Child killed, five injured in fire in Maharashtra’s Chhatrapati Sambhajinagar

You May Like

error: Content is protected !!