BHU के पत्थरबाज, होली के चंदे के लिए छात्रों के 2 गुटों में संघर्ष, पथराव-मारपीट

MediaIndiaLive

Uproar over Holi donation in BHU, two student groups fight for supremac

Uproar over Holi donation in BHU, two student groups fight for supremacy
Uproar over Holi donation in BHU, two student groups fight for supremacy

होली के चंदे को लेकर बीएचयू में दो दिन पहले हुए झगड़े ने शुक्रवार को खतरनाक रूप ले लिया. छात्रों के दोनों गुट बिरला चौराहे पर आमने सामने आ गए और इनके बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ.

Uproar over Holi donation in BHU, two student groups fight for supremacy

वाराणसी: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में शुक्रवार की शाम को छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्ष के छात्रों ने एक दूसरे पर पथराव भी किया. इस वारदात में करीब एक दर्जन छात्र घायल हुए हैं. इनमें से चार छात्रों को गंभीर स्थिति में बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वाराणसी पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. छात्रों के बीच इस झगड़े की वजह होली के चंदे का विवाद बताया जा रहा है.

गौरतलब है कि बीएचयू में दो दिन पहले से होली का जश्न शुरू हो गया है. इसी बीच होली के चंदे को लेकर गुरुवार को यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित विश्वनाथ मंदिर में छात्रों के बीच झगड़ा हुआ था. उस समय तो यह झगड़ा शांत हो गया, लेकिन शुक्रवार की शाम को एक बार फिर छात्रों के दोनों गुट आमने सामने आ गए. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि बिरला चौराहे पर इन दोनों गुटों के बीच मारपीट और पथराव शुरू हो गया. सूचना मिलने पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया.

घायल छात्रों को पहुंचाया बीएचयू अस्पताल

सुरक्षाकर्मियों ने वारदात में बुरी तरह चोटिल चार छात्रों को उठाकर बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने इन छात्रों की हालत को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कर लिया है. बताया जा रहा है कि इस वारदात में करीब 12 से अधिक छात्र जख्मी हुए हैं. दूसरी ओर, छात्रों के दोनों गुट एक बार फिर से झगड़े की फिराक में हैं. हालात को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया है.

बीएचयू प्रशासन ने बताया वर्चस्व की लड़ाई

बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर अभिमन्यु सिंह ने इस घटना को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि छात्रों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर मारपीट,पथराव का मामला सामने आया है. प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर हालात को संभाला है. हालांकि उन्होंने होली के चंदे के विवाद को फिलहाल खारिज किया है. उधर, घायल छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को लिखित शिकायत दी है. इस शिकायत पर कार्रवाई के लिए विधि प्रशासन को रिपोर्ट भेजी गई है. दूसरी ओर, वाराणसी पुलिस ने इस बवाल में शामिल छात्रों की पहचान की कवायद शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छत्तीसगढ़ के पत्थरबाज, गोंगपा का झंडा हटाने को लेकर पत्थरबाज़ी SP-ASP समेत कई पुलिसकर्मी घायल

Chhattisgarh | Policemen injured during ruckus over disrespect to tribal society flag
Chhattisgarh | Policemen injured during ruckus over disrespect to tribal society flag

You May Like

error: Content is protected !!