स्कूल के खराब हालातों की छात्र ने पत्रकार बनके खोली पोल

MediaIndiaLive

देहरादून: सोशल मीडिया पर एक विडियो काफी वायरल हो रहा हैं| इस विडियो में एक छात्र ने पत्रकार बनके अपने स्कूल की पोल खोलदी हैं|

गोड्डा के 12 वर्षीय छात्र सरफराज ने पत्रकार बनकर स्कूल की बदहाल व्यवस्था की पोल खोल दी है। वीडियो पर महागामा के भिखियाचक प्राथमिक विद्यालय में छात्र सरफराज हाथ में लकड़ी और प्लास्टिक की बोतल को माइक बना स्कूल की रिपोर्टिंग करता दिख रहा है।

विडियो पर सरफराज ने बोला है कि अब मैं अपने गांव के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भिखियाचक के हालात दिखा देता हूं। सरफराज ने विडियो में स्कूल के हालत दिखाते हुए बताया की विद्यालय में शिक्षक नदारद रहते हैं। परिसर में बड़े-बड़े झाड़ उग गए हैं। न पेयजल की व्यवस्था है और न शौचालय की। क्लास रूम में चारा रखा हुआ है।

सरफराज के इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्कूल कैम्पस की सफाई करवा दी गई है। साथ ही गोड्डा की डीएसई रजनी देवी ने भिखियाचक प्राथमिक विद्यालय के दो शिक्षकों की बर्खास्तगी की अनुशंसा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीमार व्यक्ति के लिए एसडीआरएफ के जवान बने मददगार

देहरादून: जोशीमठ बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ नाला बंद होने से एक बीमार व्यक्ति को मुश्किलों का सामना करना पड़ा I जिसके चलते एसडीआरएफ के जवानों की मदद से बीमार व्यक्ति को नाला पार कराया गया।  दरअसल, माणा के गब्बर सिंह बडवाल (58) को माइनर हार्ट अटैक आया था। उन्हें […]

You May Like

error: Content is protected !!