भारत में होगा Oxford, स्टैनफोर्ड जैसी यूनिवर्सिटी का कैंपस? कई विदेशी विश्वविद्यालयों ने भेजे सुझाव

MediaIndiaLive

Renowned universities like Oxford and St.Petersburg can come to India, many foreign universities sent suggestions

Renowned universities like Oxford and St.Petersburg can come to India, many foreign universities sent suggestions
Renowned universities like Oxford and St.Petersburg can come to India, many foreign universities sent suggestions

भारत सरकार और यूजीसी भी विदेशी विश्वविद्यालयों के लिए दिशानिर्देश तैयार कर रहा है। इन दिशानिर्देशों में दिए गए मानदंडों के आधार पर ही कोई विदेशी विश्वविद्यालय भारत में अपना केंपस स्थापित कर सकेगा।

Renowned universities like Oxford and St.Petersburg can come to India, many foreign universities sent suggestions

ऑक्सफोर्ड Oxford और सेंट पीटर्सबर्ग जैसी दुनिया की कई नामी और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी बहुत जल्द भारत आ सकती हैं। दरअसल अमेरिका और इंग्लैंड समेत विभिन्न देशों के कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने भारत में अपने कैंपस स्थापित करने को लेकर अपनी रुचि दिखाई है। इसके लिए इन विश्वविद्यालयों ने यूजीसी को कई सुझाव भी भेजे हैं।

विदेशी विश्वविद्यालयों ने अपने सुझावों में क्लस्टर कॉलेज बनाने का सुझाव भी दिया है। यूजीसी का कहना है कि उन्हें अब तक 200 से अधिक भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय हितधारकों से सुझाव मिले हैं। जिन विदेशी विश्वविद्यालयों ने भारत में अपने कैंपस स्थापित करने को लेकर सुझाव दिए हैं, उनमें ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न विश्वविद्यालय, क्वींसलैंड यूनीवर्सिटी, अमेरिका का टेक्सास विश्वविद्यालय, सेंट पीटर्सबर्ग विश्वविद्यालय और इंस्टिटूटो मारांगोनी शामिल हैं।

जहां एक और इन विश्वविद्यालयों से सुझाव प्राप्त हुए हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, इटली, फ़्रांस और रूस के कई अन्य विश्वविद्यालयों से भी इस विषय पर चर्चा की जा रही है। दरअसल, भारत सरकार और यूजीसी भी विदेशी विश्वविद्यालयों के लिए दिशानिर्देश तैयार कर रहा है। इन दिशानिर्देशों में दिए गए मानदंडों के आधार पर ही कोई विदेशी विश्वविद्यालय भारत में अपना केंपस स्थापित कर सकेगा।

यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने बताया कि भारत में कैंपस स्थापित करने की योजना बना रहे विदेशी विश्वविद्यालयों के लिए मसौदा दिशानिर्देशों को अंतिम रूप देने से पहले यूजीसी विदेशी विश्वविद्यालयों से प्राप्त सुझावों पर भी विचार कर रहा है। यूजीसी ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि विश्व प्रसिद्ध ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी सहित विदेशी विश्वविद्यालय भारत में अपना कैंपस स्थापित करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। विदेशी विश्वविद्यालयों में से कई विश्वविद्यालयों ने क्लस्टर कॉलेज शुरू करने का सुझाव दिया है।

दरअसल, क्लस्टर कॉलेज वे होते हैं जहां दो या दो से अधिक विश्वविद्यालय एक परिसर शुरू करने के लिए एक साथ आते हैं। यूजीसी चेयरमैन का कहना है कि विदेशी विश्वविद्यालयों द्वारा दिए गए क्लस्टर कॉलेजों के सुझाव पर विचार किया जा रहा है। यह भी चर्चा की जा रही है कि क्लस्टर कॉलेज के लिए साथ आने वाले दोनों विश्वविद्यालयों में से कौन पंजीकरण के लिए आवेदन करेगा और कौन सा विश्वविद्यालय डिग्री देगा।

विदेशी विश्वविद्यालयों के लिए भारत में कैंपस स्थापित करना नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों में शामिल है। यूजीसी का कहना है कि विदेशी विश्वविद्यालयों के लिए दिशानिर्देश तैयार होने के बाद इन विश्वविद्यालयों से यहां भारत में अपने कैंपस स्थापित करने हेतु आवेदन मांगा जाएगा। इनमें से चयन के बाद सभी मानदंड पूरा करने वाले विश्वविद्यालय को भारत में कैंपस स्थापित करने की अनुमति दी जाएगी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सीमा हैदर बिन बुलाई पाकिस्तानी मेहमान उप्र ATS की हिरासत में, हो सकती है गिरफ्तार

UP ATS interrogating Pakistan’s Seema Haider, her Indian partner and his father
Seema Haider In Big Trouble, Grilled By UP Anti-Terrorist Squad
error: Content is protected !!