केरल: कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने प्रत्येक सेमेस्टर में महिला छात्राओं की उपस्थिति में अतिरिक्त 2% की छूट
Cochin University Of Science And Technology Grants “Menstruation Benefit” For Female Students
कोच्चि. केरल की कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (CUSAT) ने फीमेल स्टूडेंट्स के लिए एक अनोखा कदम उठाया है. अब वहां की फीमेल स्टूडेंट्स को अटेंडेंस शॉर्टेज की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा, ऐसा इसलिए क्योंकि पीरियड्स (Menstrual Cycle) की वजह से कई स्टूडेंट्स घर बैठ जाती हैं, जिस वजह से सेमेस्टर एग्जाम में रुकावट आती है. TOI की रिपोर्ट के अनुसार, कोचीन यूनिवर्सिटी की लड़कियां ‘मासिक धर्म लाभ’ (Menstruation Benefit) के तहत प्रत्येक सेमेस्टर में अटेंडेंस में 2% छूट का दावा कर सकती हैं.
परीक्षा में बैठने के नियम की बात करें तो प्रत्येक सेमेस्टर में 75% उपस्थिति अनिवार्य होती है, लेकिन इस नए फैसले से यह सीमा 73% हो गई है. आदेश में कहा गया है, ‘वीसी यानी कुलपति ने प्रत्येक सेमेस्टर में फीमेल स्टूडेंट्स की उपस्थिति में कमी के लिए अतिरिक्त 2% की मंजूरी देने का आदेश दिया है.’
CUSAT की पीएचडी सहित 4,000 से अधिक फीमेल स्टूडेंट्स इस लाभ को पाने के लिए लंबे समय से मांग कर रही थीं. स्टूडेंट्स ने पीरियड्स के दौरान होने वाली कठिनाइयों का हवाला देते हुए अटेंडेंस में छूट की मांग की थी. बुधवार को आए यूनिवर्सिटी के आदेश ने आखिरकार उनकी मांगों को पूरा कर दिया. छात्र संघ अध्यक्ष नमिता जॉर्ज खुशी ने इसे ‘अति आवश्यक’ निर्णय बताया.