युवक अकबरपुर थाना क्षेत्र के आशा बीघा गांव का रहने वाला था. 12 से 15 की संख्या में रहे लोगों ने रोका और एक हजार रुपये चंदा देने की मांग की. इसी के बाद विवाद हो गया.
Youth thrashed to death for not donating for Saraswati Puja in Bihar
बिहार: सरस्वती पूजा के लिए चंदा नहीं दिया तो नवादा में एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला. मामला सिरदला थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव का है. मंगलवार को जुगाड़ गाड़ी चलाने वाले एक ड्राइवर की जमकर पिटाई की गई. अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की पहचान लखन राजवंशी के 26 वर्षीय पुत्र रविंद्र राजवंशी के रूप में की गई है. वह अकबरपुर थाना क्षेत्र के आशा बीघा गांव का रहने वाला था.
बताया जाता है कि 12 से 15 की संख्या में लोग थे. विजयपुर में जुगाड़ गाड़ी के चालक को रोका. सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा मांगा और कहा कि एक हजार रुपया वह दे. रविंद्र राजवंशी ने 20 रुपया दिया. इसी दौरान चंदा मांगने वाले सभी युवक गुस्से में आ गए और चालक की जमकर पिटाई कर दी. अस्पताल लाने के दौरान चालक की मौत हो गई.
प्रशासन नहीं लगाता लगाम
इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली. आनन-फानन में अस्पताल पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई. सबसे बड़ा सवाल है कि सरस्वती पूजा के नाम पर नवादा में इस तरह से चौक-चौराहे पर काफी संख्या में युवक चंदा मांगने के लिए खड़े हो जाते हैं. गाड़ी रोक कर डराते हैं और एक तरह से अवैध वसूली करते हैं सरस्वती पूजा के नाम पर लेकिन प्रशासन लगाम नहीं लगाता है.
एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
इस मामले में एएसआई भोला प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि चंदा को लेकर विवाद हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस की ओर से यह भी कहा गया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच हो रही है.