बिहार: शादाब को मारी ताबड़तोड़ गोलियां, चुनावी रंजिश के कारण हुई हत्या का शक?

MediaIndiaLive

Bihar Crime News | Youth shot 4 bullets in Jamui, was the murder due to electoral rivalry?

Youth shot 4 bullets in Jamui,, Bihar
Youth shot 4 bullets in Jamui,, Bihar

Bihar Crime News शादाब को शहर के बोधवन तालाब इलाके के एक चाय दुकान पर दोस्तों के साथ देखा गया था. जानकारी यह भी मिल रही है कि किसी युवक के साथ ही वह अपने घर से निकला था और किसी दूसरे के बाइक पर ही सवार होकर आजाद नगर पहुंचा था, जहां मुख्य सड़क से अलग लगभग 500 मीटर दूर गली में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. शादाब के शरीर में चार गोली मारी गई है.

Bihar Crime News | Youth shot 4 bullets in Jamui, was the murder due to electoral rivalry?

बिहार के जमुई (Jamui) जिले में रविवार देर शाम आजाद नगर मोहल्ले में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Died) कर दी. मृतक का नाम सादाब आलम उर्फ सुड्डू बताया गया है, जिसकी उम्र 21 साल थी. मृत युवक सादाब आलम शहर के भछियार मोहल्ले का रहने वाला था, जिसका बड़ा भाई मोहम्मद सरफराज बीते नगर निकाय चुनाव (Municipal Election) में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार भी था. जानकारी के अनुसार युवक हर दिन की तरह आजाद नगर मोहल्ले से गुजर रहा था, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी.

खबर में ख़ास …

  • आजाद नगर मोहल्ले में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
  • मृतक का नाम सादाब आलम उर्फ सुड्डू बताया जा रहा है.
  • पुलिस चार लड़कों के बारे में छानबीन करते हुए उनकी तलाश में जुट गई है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है वहीं मृतक के बड़े भाई ने हत्या के इस मामले की जांच कर दोषी लोगों को सजा दिलवाने की मांग की है. बताया जा रहा है कि हत्या के एक घंटे पहले शादाब को शहर के बोधवन तालाब इलाके के एक चाय दुकान पर दोस्तों के साथ देखा गया था. जानकारी यह भी मिल रही है कि किसी युवक के साथ ही वह अपने घर से निकला था और किसी दूसरे के बाइक पर ही सवार होकर आजाद नगर पहुंचा था, जहां मुख्य सड़क से अलग लगभग 500 मीटर दूर गली में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. शादाब के शरीर में चार गोली मारी गई है.

बताया जा रहा है कि गोली मारने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग गए. गली में अंधेरा होने के कारण गोली मारने वाले लोगों को बदमाशों को कोई नहीं देख सका. गोली मारकर युवक की हत्या की खबर थोड़ी देर में ही पूरे शहर में फैल गई और फिर सैकड़ो की संख्या में भीड़ आजाद नगर पहुंच गई जहां आक्रोशित लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग करने लगे. कानून व्यवस्था को देखते हुए घटनास्थल पर भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात कर दिए गए. लगभग 3 घंटे के जद्दोजहद के बाद देर रात परिजनों को आश्वासन देकर शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आई. युवक की हत्या को लेकर पुलिस चार लड़कों के बारे में छानबीन करते हुए उनकी तलाश में जुट गई है.

युवक के बड़े भाई सरफराज ने बताया कि उनके चुनाव लड़ने से भाई की हत्या नहीं हुई है, हत्या का चाहे जो भी कारण हो पुलिस मामले की जांच कर हत्यारे लोगों को पकड़ उसे सजा दिलाए. वहीं मौके पर पहुंचे एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर तमाम बिंदुओं की जांच कर रही है, परिजनों से जानकारी ले सभी बिंदु पर छानबीन की जा रही है, जिन लोगों पर शक की सुई जा रही है, उनसे पूछताछ भी हो रही है. इस हत्याकांड में जो भी लोग शामिल होंगे, उनकी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ममता शर्मसार: 15 घंटे पहले जन्मी बच्ची, कड़ाके की सर्दी में झाड़ियों में फेंका; 4 दोस्तों ने बचाई जान

Ruthless parents | Baby girl just born 15 hours ago, dumped in the bush in cold winter; 4 friends saved her life
Baby girl just born 15 hours ago, dumped in the bush in cold winter

You May Like

error: Content is protected !!