BJP MP कुश्ती संघ प्रमुख बृजभूषण फिर विवादों में, अब भतीजे पर जमीन कब्ज़ाने का केस दर्ज

MediaIndiaLive

Wrestling union chief BJP MP Brij Bhushan Singh again embroiled in controversies, now case filed against nephew for land grab

Brij Bhushan missed no opportunity to sexually harass female wrestlers, Delhi Police tells court
Brij Bhushan

उत्तर प्रदेश के गोंडा में बृजभूषण सिंह के भतीजे सुमित सिंह और आठ अन्य के खिलाफ गोंडा के कोतवाली थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि दक्षिणायनी इंटरप्राइजेज के मालिक सुमित सिंह ने सरकारी रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ की और नगरपालिका की नजूल भूमि पर कब्जा किया।

Wrestling union chief BJP MP Brij Bhushan Singh again embroiled in controversies, now case filed against nephew for land grab

कई पदक विजेता पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न समेत कई आरोप लगाए जाने के बाद जांच का सामना कर रहे कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। अब बृजभूषण सिंह के भतीजे पर यूपी के गोंडा में जालसाजी कर सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा करने का केस दर्ज किया गया है।

उत्तर प्रदेश के गोंडा में बृजभूषण सिंह के भतीजे सुमित सिंह और आठ अन्य के खिलाफ गोंडा शहर कोतवाली थाने में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि दक्षिणायनी इंटरप्राइजेज के मालिक सुमित सिंह ने कथित रूप से सरकारी रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ की और गोंडा नगरपालिका बोर्ड से संबंधित नजूल भूमि खरीदी।

विवादित तीन एकड़ जमीन गोंडा जिलाधिकारी के कार्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित है। गोंडा नगर पालिका बोर्ड के नजूल इंस्पेक्टर की शिकायत पर जालसाजी और अन्य धाराओं के आरोपियों के खिलाफ तहत मामला दर्ज किया गया है। पिछले महीने जिला प्रशासन ने इस जमीन पर बुलडोजर चलाकर बनाई गई चारदीवारी को गिरा दिया था।

गौरतलब है कि पिछले महीने महिला पहलवानों समेत देश के लिए पदक जीतने वाले कई पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न और संघ के कामकाज में अनिमितता का आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई दिनों तक प्रदर्शन किया था, जिसके बाद दबाव में आई सरकार ने भारतीय ओलंपिक संघ के सदस्यों के नेतृत्व में आरोपों की जांच के लिए एक निगरानी समिति की गठन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भूकंप के तेज झटकों से तुर्की में तबाही, सीरिया तक थर्राया, 200 से ज्यादा की मौत,16 इमारतें ज़मीदोज़

Powerful 7.8 magnitude earthquake hits in southern Turkey
Powerful 7.8 magnitude earthquake hits in southern Turkey

You May Like

error: Content is protected !!