उप्र: आर्थिक तंगी के चलते दो बेटियों को चौथी मंज़िल से नीचे फेंक खुद भी कूदी महिला

admin

Woman Throws Two Daughters From 4th Floor, Then Jumps Herself

Woman Throws Two Daughters From 4th Floor, Then Jumps Herself
Woman Throws Two Daughters From 4th Floor, Then Jumps Herself

बताया जा रहा है कि महिला की चार बेटियां थीं। एक बेटी स्कूल गई थी और एक बेटी को उसने अपनी बड़ी बहन को दे दिया था। शुरुआती जांच में पता चला है कि आर्थिक तंगी के चलते महिला ने ऐसा कदम उठाया। हालांकि, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

Woman Throws Two Daughters From 4th Floor, Then Jumps Herself

उत्तर प्रदेश के नोएडा के बरौला गांव में रहने वाली एक महिला ने अपनी दो बेटियों को चौथी मंजिल से फेंक दिया। इसके बाद खुद भी कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। मौके पर ही एक बेटी की मौत हो गई। एक बेटी को गंभीर चोट आई है। महिला सरिता की हालत भी गंभीर है। उसका प्रयाग अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक सरिता का पति मनोज प्रयाग अस्पताल की कैंटीन में काम करता है। बुधवार सुबह 9:30 बजे के आसपास मनोज घर से खाना खाकर कैंटीन आ गया था। उसके ठीक 10 से 20 मिनट बाद पड़ोसियों ने मनोज को कॉल करके पत्नी और बेटियों के साथ हुई घटना की जानकारी दी।

घटना में सरिता की बेटी कृतिका (5 साल) की मौत हो गई है। वहीं, दिव्या (3 साल) का इलाज चल रहा है। मनोज की 7 साल की एक अन्य बेटी भी है, जो हादसे के समय स्कूल गई थी। बताया गया कि महिला की चार बेटियां थी, एक बेटी को उसने अपनी बड़ी बहन को दे दिया था।शुरुआती जांच में पता चला कि आर्थिक तंगी के चलते महिला ने ऐसा कदम उठाया। हालांकि, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ड्राइवर से लव मैरिज करने वाली BJP विधायक की बेटी साक्षी फिर चर्चा में

BJP MLA's daughter Sakshi again came into discussion
BJP MLA's daughter Sakshi again came into discussion

You May Like

error: Content is protected !!