महाराष्ट्र: ठाणे में गरीबी से तंग महिला ने अपनी तीन नाबालिग बेटियों को जहर देकर मार डाला, गिरफ्तार

admin

Woman poisons to death three minor daughters in Thane; arrested

Woman poisons to death three minor daughters in Thane; arrested
Woman poisons to death three minor daughters in Thane; arrested

पुलिस ने बताया कि महिला के ससुराल वालों को तीनों बच्चों की मौत में उसकी संलिप्तता का संदेह था। पुलिस ने बताया कि महिला को पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Woman poisons to death three minor daughters in Thane; arrested

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 27 वर्षीय एक महिला को घरेलू समस्याओं से परेशान होकर अपनी तीन नाबालिग बेटियों को जहर देकर मार डालने के आरोप में शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘शाहपुर क्षेत्र अंतर्गत असनोली गांव के तालेपाड़ा में रहने वाली गृहिणी संध्या संदीप बेरे ने ‘‘वरन भात’’ (चावल और दाल का एक पारंपरिक व्यंजन) में कथित तौर पर कीटनाशक मिलाया और 20 जुलाई को अपनी पांच, आठ और 10 साल की बेटियों को खिला दिया।’’

उन्होंने बताया कि जल्द ही लड़कियों की तबीयत खराब होने लगी और उन्हें उल्टी और चक्कर आने लगे, जिसके बाद उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने बताया कि हालत बिगड़ने पर उनमें से दो को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि उन दोनों में से एक की 24 जुलाई को जबकि दूसरी की 25 जुलाई को मौत हो गई जबकि तीसरी लड़की को नासिक के एक अस्पताल रेफर किया गया था, जहां 24 जुलाई को उसने भी दम तोड़ दिया।

खिनावली पुलिस ने शुरुआत में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि हालांकि शनिवार रात को लड़कियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उनके शरीर में जहर होने का पता चला था।

अधिकारी ने बताया कि महत्वपूर्ण साक्ष्य के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बच्चों की मां के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज किया और शनिवार देर रात करीब दो बजे उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला घरेलू समस्याओं से जूझ रही थी, जिसमें पति की शराब पीने की आदत शामिल थी। पुलिस ने बताया कि महिला अपने पति से अलग रह रही थी और अपनी तीन बेटियों की देखभाल के लिए उसे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके कारण महिला ने इस वारदात को कथित तौर पर अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि महिला के ससुराल वालों को तीनों बच्चों की मौत में उसकी संलिप्तता का संदेह था। पुलिस ने बताया कि महिला को पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तर प्रदेश: बलिया जिला अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में मरीजों के इलाज का वीडियो वायरल

UP | Patients Treated in Torchlight at Ballia Hospital After Power Outage
UP | Patients Treated in Torchlight at Ballia Hospital After Power Outage

You May Like

error: Content is protected !!