उत्तर प्रदेश/ चित्रकूट: पति ने गुटखा खाने पर डांटा, पत्नी ने 3 बच्चों संग खाया जहर, मां और 2 बच्चों की मौत, बेटा गंभीर

admin

Woman ends life, poisons 2 children in Uttar Pradesh village chitrakoot

Woman ends life, poisons 2 children in Uttar Pradesh village chitrakoot
Woman ends life, poisons 2 children in Uttar Pradesh village chitrakoot

पुलिस अधीक्षक बताया कि महिला का पति और अन्य परिजन सतना में है, उनसे पूछताछ के बाद आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और मामले की जांच जारी है।

Woman ends life, poisons 2 children in Uttar Pradesh village chitrakoot

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मारकुंडी थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने तीन बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी जहर निगल लिया, जिससे महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गांव इटवां डुडैला में शनिवार शाम बब्बू यादव की पत्नी ज्योति यादव (28) ने अपने बच्चों बुलबुल (एक), चंद्रमा (तीन) और दीपचंद्र (पांच) को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहर निगल लिया।

उन्होंने बताया कि हालत खराब होने पर परिजन चारों को मझगवां अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान शाम सात बजे बुलबुल की मौत हो गई। चिकित्सकों ने महिला और दो बच्चों को सतना के अस्पताल रेफर किया, जहां करीब आठ बजे रात में ज्योति और बेटे चंद्रमा की भी मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल दीपचंद्र का इलाज किया जा रहा है। सिंह ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने पर घर से कुछ पदार्थ बरामद हुआ है, जिसकी गंध से प्रतीत होता है कि वह संभवत: जहर है।

उन्होंने बताया कि महिला का पति और अन्य परिजन सतना में है, उनसे पूछताछ के बाद आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और मामले की जांच जारी है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्ली फिर शर्मसार, डेढ़ साल की मासूम से दरिंदगी, पड़ोसी के कमरे में खून से लथपथ मिली, आरोपी सुधीर उर्फ ​​बिट्टू गिरफ्तार

Toddler Raped By Neighbour In Delhi; Found Naked, Covered In Blood By Mother, Accused Arrested
Toddler Raped By Neighbour In Delhi; Found Naked, Covered In Blood By Mother, Accused Arrested

You May Like

error: Content is protected !!