सुप्रीम कोर्ट में वकील ने CJI गवई को जूता मारने की कोशिश की, “सनातन का अपमान नहीं सहेंगे” के लगाए नारे

admin

‘Will not tolerate insult to Sanatan Dharma’: lawyer hurls shoe at CJI in Supreme court

‘Will not tolerate insult to Sanatan Dharma’: lawyer hurls shoe at CJI in Supreme court
‘Will not tolerate insult to Sanatan Dharma’: lawyer hurls shoe at CJI in Supreme court

यह घटना उस समय घटी जब प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ वकीलों द्वारा उल्लेख किए गए मामलों की सुनवाई कर रही थी। वकील मंच के पास पहुंचा, अपना जूता निकाला और उसे न्यायाधीश की ओर फेंकने की कोशिश की।

‘Will not tolerate insult to Sanatan Dharma’: lawyer hurls shoe at CJI in Supreme court

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को कार्यवाही के दौरान एक वकील ने हंगामा करने की कोशिश की। उस वकील ने भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बी आर गवई की ओर कथित तौर पर जूता फेंकने की कोशिश की। घटना स्थल पर मौजूद वकीलों ने यह जानकारी दी है।

यह घटना उस समय घटी जब प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ वकीलों द्वारा उल्लेख किए गए मामलों की सुनवाई कर रही थी। वकील मंच के पास पहुंचा, अपना जूता निकाला और उसे न्यायाधीश की ओर फेंकने की कोशिश की।

आरोपी वकील ने क्या कहा?

अदालत कक्ष में मौजूद सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और हमले को रोका। वकील को तुरंत अदालत परिसर से बाहर ले जाया गया। जब वकील को ले जाया जा रहा था, तो उसे चिल्लाते हुए सुना गया, ‘‘सनातन का अपमान नहीं सहेंगे’’।

सीजीआई ने अपना संयम बनाए रखा

घटना के बाद सीजीआई ने अपना संयम बनाए रखा और अदालत कक्ष में उपस्थित वकीलों से अपनी दलीलें जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘इन सब बातों से विचलित मत होइए। हम विचलित नहीं हैं। इन बातों का मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता।’’

उच्चतम न्यायालय की सुरक्षा इकाई ने घटना की जांच शुरू कर दी है। अभी यह पता नहीं चला है कि वकील ने इस हरकत को क्यों अंजाम दिया।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयपुर: SMS अस्पताल में लगी भीषण आग से ट्रॉमा ICU में 6 मरीजों की जलकर दर्दनाक मौत, कई झुलसे

Massive ICU Fire At Jaipur’s SMS Hospital Kills Six, Many Critical
Massive ICU Fire At Jaipur’s SMS Hospital Kills Six, Many Critical
error: Content is protected !!