CPM नेता मोहम्मद सलीम ने BJP के पूर्व सांसद परेश रावल की टिप्पणी के लिए तलतला थाने में शिकायत दर्ज कराई

MediaIndiaLive

West Bengal | CPI(M) leader Md. Salim has lodged a police complaint at Taltala PS of Kolkata against former BJP leader MP and actor Paresh

West Bengal | BJP leader & Actor Paresh Rawal has been summoned on 12th Dec by Kolkata Police in Taltala PS for his "cook fish for Bengalis" remark.
West Bengal | BJP leader & Actor Paresh Rawal has been summoned on 12th Dec by Kolkata Police in Taltala PS for his “cook fish for Bengalis” remark.

CPM नेता मोहम्मद सलीम ने BJP के पूर्व सांसद परेश रावल की टिप्पणी के लिए तलतला थाने में शिकायत दर्ज कराई

West Bengal | CPI(M) leader Md. Salim has lodged a police complaint at Taltala PS of Kolkata against former BJP leader MP and actor Paresh Rawal for his “cook fish for the Bengalis” remark.

भाजपा के पूर्व सांसद और अभिनेता परेश रावल की टिप्पणी से बंगाल में हंगामा खड़ा हो गया है। गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने मंगलवार को

west-bengal-cpim-leader-md-salim-has-lodged-a-police-complaint-at-taltala-ps-of-kolkata-against-former-bjp-leader-mp-and-actor-paresh-rawal

बांग्लादेशी व रोहिंग्या एवं मछली और बंगालियों को लेकर टिप्पणी की थी, जिसकी काफी आलोचना हो रही है। हालांकि बाद में उन्होंने इस बयान के लिए माफी मांग ली थी। इन सबके बीच बंगाल में माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने उनकी टिप्पणियों को लेकर रावल के खिलाफ शुक्रवार को कोलकाता के तालतल्ला थाने में शिकायत दर्ज कराई।

माकपा नेता ने परेश रावल के बयान पर उठाया सवाल

शिकायत दर्ज कराते हुए सलीम ने दावा किया कि परेश रावल की बंगाली विरोधी टिप्पणियों से देश के अन्य प्रांतों के लोगों में बंगाली विरोधी भावना पैदा हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे देश में हिंसा भी फैल सकती है। इसके अलावा प्रवासी बंगालियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। सलीम ने ऐसी टिप्पणियों के लिए परेश रावल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व सजा की मांग की। माकपा नेता ने यह भी कहा कि जिस तरह से परेश रावल ने अपने भाषण में बंगालियों के विषय को उठाया, उससे लगता है कि देश में सभी बंगाली बांग्लादेशी या रोहिंग्या हैं। ऐसी संभावना है कि विदेशों में रहने वाले बंगाली भी विभिन्न तरीकों से प्रभावित होंगे। बड़ी संख्या में बंगाली बंगाल के बाहर अन्य राज्यों में रहते हैं। इस तरह की टिप्प्णी उन्हें खतरे में डालने के लिए काफी हैं।

बयान से मचा है बवाल

गौरतलब है कि भाजपा नेता परेश रावल ने गुजरात के वलसाड में पार्टी के लिए प्रचार करते हुए महंगाई पर बोलते हुए विवादित टिप्पणी कर विवादों में घिर गए। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग महंगाई को बर्दाश्त कर लेंगे लेकिन पड़ोस के बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को नहीं।

उन्होंने कहा, गैस सिलेंडर के दाम अभी ज्यादा हैं, लेकिन बाद में कम होंगे। लोगों को रोजगार भी मिलेगा। गुजरात के लोग महंगाई को झेल सकते हैं, लेकिन अगर बगल के घर में रोहिंग्या शरणार्थी या बांग्लादेशी आ जाएं तो गैस सिलेंडर का क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे? हालांकि बयान की काफी आलोचना के बाद उन्होंने बाद में माफी मांग ली और कहा कि मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

AIIMS में हैकिंग के पीछे चीन के हाथ का शक, 4 और सर्वर थे निशाने पर, ठप हो जाता पूरा सिस्टम

AIIMS hacking: Chinese involvement suspected; 4 more servers were on target
AIIMS hacking: Chinese involvement suspected; 4 more servers were on target

You May Like

error: Content is protected !!