भाजपा नेता और अभिनेता परेश रावल को कोलकाता पुलिस ने 12 दिसंबर को तलब किया

MediaIndiaLive

West Bengal | BJP leader & Actor Paresh Rawal has been summoned on 12th Dec by Kolkata Police in Taltala PS for his “cook fish

West Bengal | BJP leader & Actor Paresh Rawal has been summoned on 12th Dec by Kolkata Police in Taltala PS for his "cook fish for Bengalis" remark.
West Bengal | BJP leader & Actor Paresh Rawal has been summoned on 12th Dec by Kolkata Police in Taltala PS for his “cook fish for Bengalis” remark.

कोलकाता: भाजपा नेता और अभिनेता परेश रावल को कोलकाता पुलिस ने 12 दिसंबर को तलब किया, बंगालियों पर टिप्पणी का मामला

West Bengal | BJP leader & Actor Paresh Rawal has been summoned on 12th Dec by Kolkata Police in Taltala PS for his “cook fish for Bengalis” remark.

CPI(M) leader Md Salim has lodged a police complaint at Taltala PS of Kolkata against Paresh Rawal’s comment.

कोलकाता पुलिस ने माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम की शिकायत पर अभिनेता परेश रावल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। माकपा नेता ने आरोप लगाया है कि रावल ने गुजरात में भाजपा की एक चुनावी रैली में बंगाली समुदाय के खिलाफ ‘नफरती भाषण’ दिया था।

सलीम को पुलिस ने बताया कि रावल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगे की मंशा से उकसाना), धारा 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना), धारा 153 बी (भाषाई या नस्लीय समूहों के अधिकारों का खंडन करना) और धारा 504 (शांति भंग करने की मंशा से जानबूझकर अपमान करना) समेत अन्य धाराओं में मामले दर्ज किये गये हैं।

तलतला पुलिस थाने में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में सलीम ने कहा कि उन्हें विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर एक वीडियो मिला, जिसमें अभिनेता को वह भाषण देते हुए दिखाया गया जो बंगालियों के खिलाफ नफरत की भावना को बढ़ावा दे सकता है।

सलीम ने दावा किया कि राव ने बांग्लादेशियों, रोहिंग्या, बंगाली और मछली से गैस सिलेंडर को जोड़कर बंगालियों का अप्रिय संदर्भ दिया था।

वलसाड जिले में आयोजित रैली में रावल ने कहा था, ‘‘गैस सिलेंडर महंगे हैं, लेकिन उसकी कीमतें कम हो जाएंगी। लोग रोजगार भी पा जाएंगे, लेकिन क्या होगा यदि रोहिंग्या प्रवासी और बांग्लादेशी आप के आसपास रहना शुरू कर दें जैसा कि दिल्ली में है? आप गैस सिलेंडर का क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?’’

हालांकि, अपनी टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना होने के बाद शुक्रवार को ही अभिनेता ने माफी मांग ली थी। उन्होंने कहा, ‘‘बंगाली से मेरा आशय अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्या से था, लेकिन यदि मेरी टिप्प्णी से किसी की भावना को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मप्र: बैतूल में बोरवेल में गिरा बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Madhya Pradesh | A 5-year-old boy fell into a 55-ft deep borewell in Mandavi village in Betul district. Rescue operation is underway at
Madhya Pradesh | A 5-year-old boy fell into a 55-ft deep borewell in Mandavi village in Betul district. Rescue operation is underway at

You May Like

error: Content is protected !!