देखें वीडियो | राजस्थान के गंगानगर में महिला कर्मचारी ने जान पर खेल कर प्लास के सहारे बैंक लुटने से बचाया

MediaIndiaLive

#Watch_Video | Woman Bank Manager In Rajasthan Fights Off Armed Robber With A Plier

#देखें_वीडियो श्रीगंगानगर के एक बैंक में बीते शनिवार देर शाम चाकू की नोंक पर लूट के इरादे से आए बदमाश को बैंक की महिला मैनेजर ने वापस दौड़ा दिया. महिला मैनेजर अकेले बदमाश के सामने हो गई जिसके बाद बैंककर्मियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया.

#Watch_Video | Woman Bank Manager In Rajasthan Fights Off Armed Robber With A Plier

राजस्थान में एक महिला की बहादुरी की मिसाल की चर्चा हर तरफ हो रही है. श्रीगंगानगर जिले के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में स्थित राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में बीते शनिवार देर शाम चाकू की नोंक पर लूट के इरादे से आया बदमाश बैंक की महिला मैनेजर की बहादुरी और हिम्मत के आगे भाग खड़ा हुआ. महिला मैनेजर मौत को सामने देखते हुए बदमाश के सामने हो गई जिसके बाद बैंककर्मियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया. ढ़ाई मिनट की यह पूरी घटना श्रीगंगानगर के मीरा चौकी क्षेत्र की है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम करीब 4 बजे लवीश उर्फ टिशु ने बैंक में लूट की कोशिश की और चाकू की नोक पर कर्मचारियों को मारने की धमकी देकर नकदी से बैग में भरने को कहा.

https://youtu.be/AJPaWtOTfmA
#Watch_Video | Woman Bank Manager In Rajasthan Fights Off Armed Robber With A Plier

वहीं इसी दौरान बदमाश की जेब से एक प्लास निकलकर नीचे गिर गया जिसे वहां मौजूद बैंक मैनेजर पूनम गुप्ता ने प्लास उठा लिया और बदमाश से अकेले ही भिड़कर नकदी और अपने साथी कर्मचारियों की जान बचाई. बता दें कि बैंक में इस दौरान करीब 35 लाख रुपये की नकदी थी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया.

मुझे लगा सामने मौत खड़ी है : मैनेजर

घटना के बाद पूनम गुप्ता ने बताया कि उन्हें बैंकिंग में करीब 10 साल हो गए हैं और उनके सामने यह पहली ऐसी घटना है. मैनेजर के मुताबिक शाम के करीब 4 बजे बैंक में जब 7 लोग मौजूद थे तभी अचानक एक व्यक्ति बैंक में घुसने की कोशिश करने लगा जिसे लोन मैनेजर प्रदीप ने बाहर जाने के लिए कह दिया लेकिन वह कुछ देर बाद फिर लौटकर आ गया.

वहीं व्यक्ति ने प्रदीप को चाकू दिखाया और कुछ देर बाद मेरे कैबिन में घुस गया. महिला ने बताया कि बदमाश ने उसे चाकू दिखाकर डराने की कोशिश की ऐसे में एक बार वह डर गई थी लेकिन ऐसा लगा कि जैसे मौत अब सामने खड़ी है. महिला ने कहा कि बदमाश ने मुझे चाकू दिखाया और पैसे की मांग करने लगा और जान से मारने की धमकी भी दी.

प्लास लेकर बदमाश से भिड़ गई महिला

वहीं बदमाश की जेब से इसी दौरान एक प्लास नीचे गिर गया जिसे महिला ने उठा लिया और प्लास लेकर वह बदमाश की तरफ बढ़ गई. महिला ने बताया कि जब मैं उसकी तरफ बढ़ी तो बदमाश ने मुझ पर चाकू से हमला किया और मैंने भी उस पर प्लास से हमला किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड के केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 6 लोगों की मौत

Six people died in the helicopter crash in Phata, Uttarakhand: Abhinav Kumar, Special Principal Secretary to the Chief Minister
Six people died in the helicopter crash in Phata, Uttarakhand: Abhinav Kumar, Special Principal Secretary to the Chief Minister

You May Like

error: Content is protected !!