उप्र: योगी की पुलिस का घिनौना चेहरा, पानी मांगने पर विकलांग को बुरी तरह पीटा, वीडियो हुआ वायरल

MediaIndiaLive

UP | Disgusting face of Yogi’s police, thrashed badly for asking for water, video viral

UP: Disgusting face of Yogi's police, thrashed badly for asking for water, video viral
UP: Disgusting face of Yogi’s police, thrashed badly for asking for water, video viral

#देखें_वीडियो | देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली के पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से पानी मांगना एक दिव्यांग को महंगा पड़ गया। पुलिस कर्मियों ने ट्राई साइकिल पर बैठे दिव्यांग की जमकर पिटाई कर दी।

#WATCH_VIDEO UP | Disgusting face of Yogi’s police, thrashed badly for asking for water, video viral

पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए होती है। लेकिन जब पुलिस से ही जनता असुरक्षित हो जाए तो क्या कहेंगे? उत्तर प्रदेश पुलिस के कई बेरहम चेहरे आपने देखेंगे होंगे। बेरहमी का ताजा वीडियो देवरिया से सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दो पुलिसकर्मी एक विकलांग को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। विकलांक खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है और पुलिस वाले उसका पीछा कर, उसकी पिटाई करते जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली के पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से पानी मांगना एक दिव्यांग को महंगा पड़ गया। पुलिस कर्मियों ने ट्राई साइकिल पर बैठे दिव्यांग की जमकर पिटाई कर दी। यह घटना शनिवार की रात रुद्रपुर कस्बा के आदर्श चौराहे की है। दिव्यांग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है। लोग आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

https://twitter.com/BureaucratsMag/status/1685515258004471808?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1685515258004471808%7Ctwgr%5Effc44a3cebc7ad7309ccf534a17131797091e456%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.navjivanindia.com%2Fnews%2Flook-at-the-heartless-face-of-up-police-disabled-man-badly-beaten-for-asking-for-water-video-goes-viral

पीड़ित सचिन के मुताबिक, शनिवार की रात वह पूर्वी बाईपास स्थित एक ढाबे से भोजन करके घर लौट रहे थे। जैसे ही आदर्श चौराहे पर पहुंचे, तो उन्हें पानी की जरूरत पड़ी। पिकेट ड्यूटी में तैनात दो पुलिस कर्मियों से सचिन ने पास में स्थित हैंडपंप से बोतल में पानी मांगा। इस बात से पुलिसकर्मी इतने नाराज हुए कि उन्हें पकड़कर पीटना शुरू कर दिया।

बेरहम पुलिस कर्मी यहीं नहीं रुके वह पीड़ित सचिन को रात में कोतवाली ले गए। कोतवाली में दूसरे पुलिस कर्मियों ने दिव्यांग देख उन्हें छोड़ने को कहा। तब कहीं जाकर पुलिस कर्मियों ने सचिन को कोतवाली से जाने दिया।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आंध्र प्रदेश का किसान टमाटर बेचकर हुआ मालामाल, 45 दिन में कमाए चार करोड़ रुपये

Andhra Pradesh’s tomato farmer earns Rs 4 crore in 45 days
Andhra Pradesh’s tomato farmer earns Rs 4 crore in 45 days

You May Like

error: Content is protected !!