देखें वीडियो | महाराष्ट्र में शिंदे और ठाकरे शिवसेना गुटों के बीच झड़प

MediaIndiaLive

#WATCH_VIDEO | Thane, Maharashtra: Police resorts to lathi-charging as Shinde and Thackeray Shiv Sena factions clash after

#देखें_वीडियो महाराष्ट्र के ठाणे में शिवसेना के दोनों धड़ों के बीच एक बार फिर संग्राम देखने को मिला। जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात शिंदे और उद्धव गुट समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हुई।

#WATCH_VIDEO | Thane, Maharashtra: Police resorts to lathi-charging as Shinde and Thackeray Shiv Sena factions clash after midnight; both party members have levelled allegations on the other. FIR has been filed against both

महाराष्ट्र के ठाणे में शिवसेना के दोनों धड़ों के बीच एक बार फिर संग्राम देखने को मिला। जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात शिंदे और उद्धव गुट समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हुई। घटना किसन नगर इलाके में हुई है। बताया जा रहा है कि जब उद्धव गुट के नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन हो रहा था तो मौके पर मौजूद शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने ठाकरे टीम के सदस्यों को बुरी तरह पीट डाला। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

https://youtu.be/0s0IQq5VHGQ
#WATCH_VIDEO | Thane, Maharashtra: Police resorts to lathi-charging as Shinde and Thackeray Shiv Sena

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात शिवसेना के दो धड़ों के बीच झड़प हो गई। घटना किसन नगर में हुई जहां उद्धव ठाकरे के शिवसेना गुट के नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन किया जा रहा था। सभा में सांसद राजन विचारे भी नए पदाधिकारियों को बधाई देने पहुंचे थे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के धड़े के कुछ शिवसेना कार्यकर्ताओं ने टीम ठाकरे के सदस्यों को पीटा। दोनों पक्षों की ओर से की गई नारेबाजी ने जमकर मारपीट की। झड़प के वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है।

दोनों गुटों के समर्थक एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए ठाणे के श्रीनगर थाने पहुंचे। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नेपाल के अच्छाम जिले में भूकंप के झटके, 4.2 थी तीव्रता

abuse of power in government, abuse of power in india, air ambulance in prayagraj, amberina bhat, april cpi 2022,
abuse of power in government, abuse of power in india, air ambulance in prayagraj, amberina bhat, april cpi 2022, banda to mahoba train, bengal rape, bhabhi ji ghar par hai malkhan, bhojipura to tanakpur train time, bhubaneswar to manali train, mediaindia.live,

You May Like

error: Content is protected !!