#देखें_वीडियो | 1 KM तक कार चालक बाइक के पीछे घसीटता हुआ चला गया। आस-पास के वाहन चालकों ने इस आरोपी बाइक चालक को रोक लिया।
#WATCH_VIDEO | Scooter rider drags 71-year-old man for 1 km after accident in Bengaluru; arrested
बेंगलुरू के विजय नगर इलाके में बाइक सवार की एक हरकत ने सभी को चौंका दिया। दरअसल, होसाहल्ली मेट्रो स्टेशन के पास एक चार पहिया वाहन को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। बाइक सवार रॉन्ग साइड से आ रहा था। जब कार के ड्राइवर ने इस दुपहिया वाहन चालक को रोकना चाहा तो आरोपी बाइक चालक, अपनी बाइक के साथ ही ड्राइवर को घसीट कर ले गया। 100 मीटर तक कार चालक बाइक के पीछे घसीटता हुआ चला गया। आस-पास के वाहन चालकों ने इस आरोपी बाइक चालक को रोक लिया। गोविंद राज नगर पुलिस स्टेशन में इस बाबत मामला दर्ज कर लिया है।
बेंगलुरु वेस्ट के डीसीपी ने बताया कि मगदी रोड पर एक शख्स को स्कूटर के पीछे घसीटने का वीडियो सामने आया है। पीड़ित शख्स को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। स्कूटी चलानेवाले शख्स को पुलिस ने गोविंदराज नगह पुलिस स्टेशन से पकड़ा है।
बताया जाता है कि स्कूटी चलाने वाले शख्स ने रॉन्ग साइड से आकर टाटा सूमो में टक्कर मार दी। टाटा सूमो के ड्राइवर ने स्कूटी सवार से गलत साइड से आने पर आपत्ति जताई। इसी बीच स्कूटी सवार भागने की कोशिश करने लगा। इस पर सूमो ड्राइवर ने स्कूटी सवार को पकड़ने की कोशिश की। सूमो ड्राइवर ने स्कूटी के पिछले हिस्से को पकड़ लिया लेकिन स्कूटी सवार उसे घसीटता हुआ आगे बढ़ता रहा। मागदी रोड गेट होसाली मेट्रो स्टेशन तक स्कूटी सवार युवक सूमो ड्राइवर को घसीटता रहा। उस रास्ते से गुजरनेवाले कुछ लोगों ने स्कूटी सवार को ओवरटेक कर उसका रास्ता रोक दिया।