#देखें_वीडियो नोएडा में सोसायटी के चुनाव पर बवाल, दो गुटों में भिड़ंत, मारपीट का वीडियो वायरल
#WATCH_VIDEO | Ruckus over society’s election in Noida, clash between two groups, video of assault goes viral
उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के चुनाव (ELECTION) को लेकर बवाल हो गया है. यहां गार्ड्स और रहवासियों के बीच पहले विवाद हुआ, फिर मारपीट होने लगी. इस घटना का वीडियो सामने आया है. मामला सेक्टर 78 हाइड पार्क सोसाइटी (Hyde Park Society) का है. फिलहाल, इस मामले में सोसायटी में रहने वाले लोगों ने थाना सेक्टर 113 में शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक, हाइड पार्क सोसाइटी में कई दिनों से एओए के चुनाव को लेकर तनातनी देखने को मिल रही है. सोसायटी के लोगों ने आरोप लगाया कि एओए की पूर्व टीम ने खुद को बिना चुनाव के ही निर्विरोध दोबारा चुन लिया, जिसके बाद सोसाइटी ने निवासियों ने बहिष्कार किया है और दोबारा चुनाव करवाए. हाल ही में एओए की नई टीम जीत कर आई. गुरुवार को सोसायटी में एओए की टीम की जनरल बॉडी की मीटिंग थी, जिसमें अचानक सोसाइटी के गार्ड पहुंचे, जिसके बाद सोसाइटी के निवासियों और गार्ड्स में विवाद हो गया.
मारपीट में महिलाएं तक घायल हुईं
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थिति क्या रही होगी. नई एओए की टीम ने सोसायटी की पुरानी सिक्योरिटी एजेंसी को हटा दिया है और नई सिक्योरिटी एजेंसी को लगा दिया. वहीं, मारपीट में सोसायटी की महिलाओं को चोट लगी है, जिन्हें पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा है. सोसायटी के लोगों ने पुलिस को गार्ड्स और पूर्व एओए की टीम के खिलाफ शिकायत दी है.

NEWS
मीटिंग के बीच पहुंचे गार्ड और करने लगे मारपीट
हाइड पार्क सोसायटी में रहने वाले अजय पाठक ने बताया कि पूर्व एओए की टीम बिना चुनाव के ही निर्विरोध घोषित हो गई थी. विरोध किए जाने पर सोसायटी के गार्ड से यहां रहने वाले लोगों पर हमला करवाया जा रहा है. हम थाने में शिकायत दर्ज करवाने आये हैं. सोसायटी की निवासी महिला ने बताया कि सोसायटी में मीटिंग चल रही थी, तभी अचानक पूर्व एओए की टीम के कहने पर सोसायटी के गार्ड आये और मीटिंग कर रहे निवासियों पर हमला कर दिया.