वीडियो | पंजाब पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स का जालंधर में फ्लैग मार्च

MediaIndiaLive

#WATCH_VIDEO | Punjab Police and Rapid Action Force conduct flag march in Jalandhar as efforts are underway to nab pro-Khalistan “Waris

#देखें_वीडियो | पंजाब पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स ने जालंधर में किया फ्लैग मार्च, अमृतपाल सिंह को पकड़ने के प्रयास जारी

#WATCH_VIDEO | Punjab Police and Rapid Action Force conduct flag march in Jalandhar as efforts are underway to nab pro-Khalistan “Waris Punjab De” chief Amritpal Singh

जालंधर जिले में मेहतपुर क्षेत्र के नजदीक शनिवार बाद दोपहर खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह व उसके साथियों को काबू किए जाने के मामले संबंधी पंजाब के माहौल को शांतमयी बनाए रखने के उद्देश्य से जहां सभी जिलों की पुलिस सक्रिय हुई है। वहीं कपूरथला शहर में भी पुलिस ने सायं के समय बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला।

https://youtu.be/iuoWzjTsvio
WATCH_VIDEO | Punjab Police and Rapid Action Force conduct flag march

यह मार्च सिर्फ डीएसपी सब डिवीजन के नेतृत्व में ही निकाला गया है। यह फ्लैग मार्च शालीमार बाग से शुरु होकर जलौखाना चौक, सदर बाजार, शहीद भगत सिंह चौक, रैडक्रास मार्किं, शिव मंदिर कचहरी चौक, मुख्य डाक घर चौक, यैस बैक, बस स्टेंड रोड, श्री सत्यनारायण बाजार चौक, थाना कोतवाली, बानिया बाजार से होते हुए वापिस शालीमार बाग में पहुंच कर संपन्न हुआ।

बता दें कि पंजाब पुलिस द्वारा शनिवार को अमृतपाल सिंह के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई के बाद पंजाब में जहां शांति बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी गई है। इसी क्रम में कपूरथला शहर में डीएसपी सब डिवीजन मनिंदरपाल सिंह के नेतृत्व में देर शाम एक फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस फ्लैग मार्च में थाना सिटी एसएचओ किरपाल सिंह, थाना सदर एसएचओ सोनमदीप कौर, थाना कोतवाली एसएचओ हरजीत सिंह के अलावा पीसीआर व ट्रैफिक इंचार्ज दर्शन सिंह समेत 90 पुलिस कर्मचारी मौजूद थे। वहीं डीएसपी मनिंदरपाल सिंह ने बताया कि शहर में लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। शहर के सभी एंट्री प्वाइंटों, चौकों व चौराहों पर पुलिस की नाकाबंदी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

LG दिल्ली के नीदरलैंड दूतावास से जी20 'साइक्लिंग फॉर लाइफ' साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया

#WATCH_VIDEO | Delhi LG Vinai Kumar Saxena flags off the G20 'Cycling4LiFE' Cyclothon Rally at the Netherlands Embassy in Chanakyapuri.
#WATCH_VIDEO | Delhi LG Vinai Kumar Saxena flags off the G20 'Cycling4LiFE' Cyclothon Rally at the Netherlands Embassy in Chanakyapuri.

You May Like

error: Content is protected !!