#देखें_वीडियो | मशहूर पंजाबी म्यूजिक कंपोजर बंटी बैंस पर मोहाली में दनादन फायरिंग की गई। जान बख्शने के बादले एक करोड़ रुपये भी मांगे गए हैं। साथ ही धमकी दी गई है कि अगर पैसे नहीं दिए तो अगली बार शमशान घाट तक पहुंचा देंगे।
#WATCH_VIDEO Punjab | Firing reported at a dhaba in Sector 79 of Mohali
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर और म्यूजिक कंपोजर बंटी बैंस (Bunty Bains) पर जानलेवा हमला हुआ है। उन पर आज मोहाली के सेक्टर-79 में एक रेस्टोरेंट के बाहर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की। दनादन हुई गोलीबारी के बीच उन्होंने रेस्टोरेंट में घुसकर जान बचाई।
वहीं फायरिंग के बाद फोन करके बंटी बैंस से जान के बदले एक करोड़ रुपये भी मांगे गए। हमला करने वालों धमकी देते हुए कहा कि अगर एक करोड़ नहीं दिए तो इस बार तो बाल-बाल बच गए, लेकिन अगली बार शमशाम घाट तक पहुंचा ही देंगे। बंटी ने हमले की लिखित शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
लकी पटियाला पर जताया हमला करने का शक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बंटी ने हमला कराने का शक मोस्ट वांटेड गैंगस्टर लकी पटियाल पर जताया है। लकी पटियाल कनाडा में छिपकर रह रहा है। उसका लॉरेंस बिश्नोई के एंटी गैंग से खास कनेक्शन है। बंबीहा और लॉरेंस गैंग की एक दूसरे की जान के दुश्मन हैं। बंबीहा गैंग को कनाडा में रहकर लकी पटियाल ही लीड कर रहा है।
कंपोज किए थे मूसेवाला के कई गाने
बंटी बैंस का सिद्धू मूसेवाला से खास कनेक्शन था। बंटी ने मूसेवाला के कई गानों को कंपोज किया था। मूसेवाला ने ही बंटी को पंजाबी इंडस्ट्री में पांव जमाने में मदद की थी।
सिद्धू मूसेवाला को भी मारी गई थीं गोलियां
बता दें कि 2 साल पहले 29 मई 2022 को बीच सड़क सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोलियां मारकार हत्या कर दी गई थी। 2 कारों में सवार होकर आए बदमाशों ने उन पर करीब 30 राउंड फायरिंग की थी, जिमसें से 19 गोलियां मूसेवाला को लगी थीं। हमला मानसा शहर में हुआ था। इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ थे।