वीडियो | क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की कार पर हमला, सेल्फी लेने से किया था मना, 8 के खिलाफ FIR दर्ज

MediaIndiaLive

#Watch_Video | Oshiwara Police has registered a case against 8 over an alleged attack on the car of a friend of Indian cricketer Prithvi Shaw

#Watch_Video | Oshiwara Police has registered a case against 8 persons over an alleged attack on the car of Indian cricketer Prithvi Shaw after Shaw refused to take a selife for the second time with two people: Mumbai Police
#Watch_Video | Oshiwara Police has registered a case against 8 persons over an alleged attack on the car of a friend of Indian cricketer Prithvi Shaw

#देखें_वीडियो | पृथ्वी शॉ के दोस्त की कार पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार में पृथ्वी शॉ बैठे थे।

#Watch_Video | Oshiwara Police has registered a case against 8 persons over an alleged attack on the car of a friend of Indian cricketer Prithvi Shaw after Shaw refused to take a selife for the second time with two people: Mumbai Police

टीम इंडिया के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की कार पर मुंबई में हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक क्रिकेटर पृथ्वी शॉ अपने एक दोस्त की कार में बैठे हुए थे। तभी वहां कुछ लोगों ने उनसे बार-बार सेल्फी क्लिक करवाने के लिए कहा। लेकिन जब उन्होंने मना किया तो वे लोग भड़क गए और कार पर हमला कर दिया।

#Watch_Video | Oshiwara Police has registered a case against 8 persons over an alleged attack on the car of a friend of Indian cricketer Prithvi Shaw

इस हमले का आरोप 8 लोगों पर लगा है। मुंबई पुलिस ने बताया है कि पृथ्वी शॉ पर हमले के मामले में 8 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पृथ्वी शॉ के जिस दोस्त की कार पर हमला हुआ था, वो बिजनेसमैन बताया जा रहा है और मामला सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद का है। पता चला है कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

क्या है पूरा मामला?

खबर है कि सना गिल और शोभित ठाकुर नाम के फैन सहित कुछ अन्य लोगों ने पृथ्वी शॉ के दोस्त के साथ मारपीट की। घटना 15 फरवरी की रात की है और घटना सहारा स्टार होटल में हुई। पृथ्वी शॉ और उसका दोस्त, एक रेस्टोरेंट में डिनर के लिए गए थे। इस दौरान पृथ्वी शॉ का फैन, एक लड़की फैन उनके टेबल पर आ गए और फोटो क्लिक करने लगा। कुछ फोटो क्लिक करने के बाद फैन वीडियो और फोटो लेना बंद नहीं किया, जिसके बाद पृथ्वी शॉ ने अपने दोस्त व होटल मालिक को बुलाया और फैंस को हटाने को कहा। रेस्टोरेंट के मैनेजर ने फैन को रेस्टोरेंट से निकाल दिया।

यह शख्स रेस्टोरेंट के बाहर पृथ्वी शॉ और उसके दोस्त के निकलेने का इंतज़ार करता रहा। इसके बाद पृथ्वी शॉ के दोस्त को सिग्नल पर रोक लिया और कार का शीशा तोड़कर मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं, पृथ्वी के दोस्त से 50000 हजार भी मांगने लगा। जब शीशा तोड़ दिया तो कोई मामला नहीं बढ़े इसलिए पृथ्वी को दूसरे कार में रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अब फिलीपींस में लगे 6.1 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके

6.1 magnitude earthquake strikes central Philippines
6.1 magnitude earthquake strikes central Philippines
error: Content is protected !!