देखें वीडियो | कर्नाटक में भाजपा सरकार के मंत्री का नाटक, महिला को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल, बवाल

MediaIndiaLive

#WATCH_VIDEO | Karnataka Minister V Somanna caught on camera slapping a woman

#देखें_वीडियो केम्पम्मा नाम की महिला ने बाद में कहा कि वह मंत्री से एक प्लॉट टाइटल डीड दिलाने में मदद करने की गुहार लगा रही थी, लेकिन मंत्री ने इनकार करते हुए उसे सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया, जिससे वह न सिर्फ हैरान रह गई बल्कि सबके सामने अपमानित भी महसूस करने लगी।

#WATCH_VIDEO | Karnataka Minister V Somanna caught on camera slapping a woman at an event in Chamarajanagar district’s Hangala village in Gundlupet Taluk, where he was distributing land titles.

कर्नाटक की भाजपा सरकार एक बार फिर विवादों में है। इस बार बोम्मई सरकार के एक मंत्री ने सारी हदें पर करते हुए सार्वजनिक समारोह के दौरान एक महिला को खुलेआम थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले में विवाद खड़ा हो गया है।

https://youtu.be/JNOpjM70s58
#WATCH_VIDEO | Karnataka Minister V Somanna caught on camera slapping a woman

मामला आवास मंत्री वी. सोमन्ना का है, जिनका एक सार्वजनिक समारोह में खुलेआम एक महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। राज्य में इस पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। घटना शनिवार शाम चामराजनगर जिले के गुंडलूपेट में एक भूमि कार्य वितरण समारोह के दौरान की बताई जा रही है, जहां 175 से ज्यादा लोग समारोह में मौजूद थे।

केम्पम्मा के रूप में पहचानी जाने वाली महिला ने बाद में कहा कि वह मंत्री से इस कार्यक्रम में एक प्लॉट टाइटल डीड दिलाने में मदद करने की गुहार लगा रही थी, लेकिन मंत्री ने इनकार करते हुए उसे सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया, जिससे वह न सिर्फ भौंचक्का रह गई बल्कि सबके सामने अपमानित भी महसूस करने लगी।

वहीं खुलेआम थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद बढ़ने पर चामराजनगर के जिला प्रभारी मंत्री ने मामले की लीपापोती का प्रयास करते हुए आवास मंत्री का बचाव किया है। उन्होंने दावा किया कि वह महिला को अपने पैरों पर गिरने से रोकने के लिए उसे धक्का देने की कोशिश कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देखें वीडियो | असम: काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी दिखाई दिए

#WATCH_VIDEO | Thousands of migratory birds arrive early at Kaziranga National Park in Assam this year
#WATCH_VIDEO | Thousands of migratory birds arrive early at Kaziranga National Park in Assam this year

You May Like

error: Content is protected !!