#देखें_वीडियो | दिल्ली के साकेत कोर्ट में फायरिंग, महिला घायल, SFL की टीम घटनास्थल पर पहुंची
#WATCH_VIDEO | Delhi: Firing incident reported in Saket court. Crime team & Forensic Science Laboratory (FSL) inspecting the spot.
दिल्ली के साकेत कोर्ट में शनिवार को ताबड़तोड़ गोलियां चलने की खबर सामने आ रही है. समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले के मिली जानकारी के मुताबिक 4 राउंड फीयरिंग हुई है. इस घटना में एक महिला घायल बताई जा रही है. महिला को इलाज के लिए एम्स में ले जाया गया है. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
साकेट कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग में घायल महिला की विजुअल एएनआई के हवाले से सामने आई है. पुलिस ने वीडियो की पुष्टि की है.