उत्तराखंड के रुड़की में कांवड़ यात्रा के दौरान डंपर ने कांवड़ियों को मारी टक्कर, दो की मौत, भीड़ ने कार फूँकी

MediaIndiaLive

Uttarakhand | Accident during Kanwar Yatra! Dumper crushes Kanwariyas, two killed, angry mob sets car on fire

Uttarakhand | Accident during Kanwar Yatra! Dumper crushes Kanwariyas, two killed, angry mob sets car on fire
Uttarakhand | Accident during Kanwar Yatra! Dumper crushes Kanwariyas, two killed, angry mob sets car on fire

#हादसा | सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली की ओर से कुछ कांवड़िए बाइक पर गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहे थे। जैसे ही वह बाईपास पर टोडा खटका गांव के पास पहुंचे तो एक डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी।

Uttarakhand | Accident during Kanwar Yatra! Dumper crushes Kanwariyas, two killed, angry mob sets car on fire

उत्तराखंड के रुड़की में बाईपास पर टोडा खटका गांव के पास कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क हादसा हुआ है। डंपर ने बाइक सवार तीन कांवड़ियों को कुचल दिया, जिसमें 2 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। गुस्साए कांवड़ियों ने कार में आग लगा दी। बाईपास पर जाम लागकर जमकर हंगामा किया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली की ओर से कुछ कांवड़िए बाइक पर गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहे थे। जैसे ही वह बाईपास पर टोडा खटका गांव के पास पहुंचे तो एक डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी।

मौके पर पहुंची रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम हालात पर काबू पाया। गुस्साए कांव़ड़ियों को शांत कराया। एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि हादसे में मनोज (26) पुत्र मेवाराम निवासी धौलपुर कामबेपुरा थाना धौलपुर जिला धौलपुर राजस्थान और अनिल कुमार (22) पुत्र शंति नंदन निवासी हार हाथी थाना नगला सिंधी टूडला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश की मौत हुई है।

वहीं, प्रदीप पुत्र बंशीलाल निवासी यात्रा बिहारी कनागल थाना एडामोला आगरा की हालत गंभीर है। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। मृतकों और घायल के परिजनों को हादसे के बारे में सूचना दे दी गई है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बारिश से पानी-पानी गुजरात, कई राजमार्ग बंद, जगह-जगह फंसे लोगों

Gujarat, Many highways were closed, all the dams of the state are full, people trapped in different places
Gujarat, Many highways were closed, all the dams of the state are full, people trapped

You May Like

error: Content is protected !!