#हादसा | पिलुआ के पास ये हादसा हुआ। स्कॉर्पियो कार कबाड़ी की दुकान में घुसी तो चीख पुकार मच गई। हादसे में तीन लोगोंं की मौके पर ही मौत हो गई।
Uttar Pradesh | Scorpio car rammed into a scrap shop in Etah, four killed; 2 in critical condition
एटा के थाना पिलुआ के पास बृहस्पतिवार की सुबह करीब सात बजे स्कॉर्पियो कार कबाड़ी की दुकान में घुस गई। तेज रफ्तार होने के चलते मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ने जिला अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया। दो लोगों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
मृतकों के नाम और पते अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रहे हैं। कार में सवार घायल बोलने की स्थिति में नहीं हैं, इसके चलते स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि मृतक और घायल कहां के रहने वाले हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें… हादसा। छ्त्तीसगढ़ के कोरबा में कार-ट्रक की टक्कर, परिवार के 4 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें… हादसा | उप्र: जालौन में बारातियों से भरी बस अज्ञात वाहन से टकराई, 5 की मौत, कई घायल