उप्र के महोबा में बेखौफ बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को मारी गोली, गहनों से भरा बैग लूटकर फरार

admin

Uttar Pradesh | Miscreants shot a bullion trader, looted a bag full of jewelry, Mahoba

UP | Man Kills Younger Brother over Trivial Dispute in Lucknow
Crime

उत्तर प्रदेश में फिर बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। महोबा में बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को गोली मारी है। व्यापारी से सोने-चांदी के जेवर से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। घायल व्यापारी को अस्पताल पहुंचाया गया।

Uttar Pradesh | Miscreants shot a bullion trader, looted a bag full of jewelry, Mahoba

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में देर रात बाइक सवार सशस्त्र बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को गोली मार दी. गोली मारने के बाद बदमाश व्यापारी से सोने-चांदी के जेवर से भरा बैग लेकर फरार हो गए. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. उधर, परिजन व्यापारी को खून से लथपथ हालत में इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां नाजुक हालत होने के चलते उसे झांसी मेडिकल रेफ़र कर दिया गया. वहीं, सूचना मिलते ही एसपी अपर्णा गुप्ता सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. वारदात को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. 

बता दें कि बीते दिन पनवाड़ी के सर्राफा कस्बा से सटा अलीपुरा देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. अज्ञात हमलावरों ने घात लगाकर ज्वैलरी शोरूम मालिक पर गोलियों की बौछार कर दी. जिससे पनवाड़ी कस्बा के अलीपुरा निवासी सर्राफा व्यापारी अजयकांत सोनी पुत्र दुलीचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल की पुत्री नंदनी बताती है कि उसके पिता की कस्बे के चौबे मार्केट में ज्वैलरी शोरूम है. रोजाना की तरह वो अपनी दुकान को बंद कर बैग में सोने-चांदी के के जेवर लेकर घर आ रहे थे तभी घर के पास ही उन पर बदमाशों ने हमला कर कई राउंड गोली चला दी. 

बताया गया कि हमले के बाद बेखौफ बदमाश व्यवसाई का सोने-चांदी का भरा बैग लेकर फरार हो गए. जैसे ही गोली चलने की आवाज आई तो परिजन और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. घायल को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थय केंद्र लेकर पहुंचे. वहीं, सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. खून से लथपथ व्यापारी का प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल रेफ़र कर दिया है. 

ऐसे वारदात को दिया गया अंजाम

दरअसल, कल शाम के समय चौबे मार्केट स्थित शोरूम को बंद कर अजय मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था. तभी घर से दस कदम पहले घात लगाए बदमाशों ने अजय पर हमला बोल दिया. प्रतिरोध किए जाने पर हमलावरों ने एक-एक कर कई राउंड गोलियां व्यवसाई पर दाग दीं. सरेशाम घटी इस वारदात से मौके पर अफरा तफरी मच गई. 

हादसे के बाद अस्पताल के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई. इस वारदात से व्यापारी दहशत में है. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता सहित भारी पुलिस पर मौके पर पहुंचा है और जांच पड़ताल में जुट गया. एसपी का कहना है कि इस मामले में पुलिस टीम गठित कर दी गई है. जल्द से जल्द सर्राफा व्यापारी पर गोली चलाने वाले बदमाश गिरफ्तार कर लिए जाएंगे

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारतीय किसान यूनियन ने 16 फरवरी को किया भारत बंद का ऐलान, MSP और बेरोज़गारी रहेगी मुद्दा

BKU's Rakesh Tikait Announces 'Bharat Bandh' On Feb 16 Over Law On MSP Guarantee, Unemployment
BKU's Rakesh Tikait Announces 'Bharat Bandh' On Feb 16 Over Law On MSP Guarantee, Unemployment

You May Like

error: Content is protected !!