उत्तर प्रदेश: ट्रिपल मर्डर से दहला जौनपुर, पिता और दो बेटों की हथौड़े से कूचकर बेरहमी से हत्या

admin
Uttar Pradesh | Jaunpur rocked by triple murder
Uttar Pradesh | Jaunpur rocked by triple murder

उत्तर प्रदेश के जफराबाद के नेवादा अंडरपास के पास पिता और 2 बेटों की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है। क्या है पूरा मामला, पढ़ें नितिश कुमार की रिपोर्ट।

Uttar Pradesh | Jaunpur rocked by triple murder

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पिता और दो बेटों की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। तीनों के सिर पर गहरी चोट के निशान हैं। यह पूरा मामला जफराबाद थाना क्षेत्र का है। इस घटना की जानकारी देते हुए एसपी जौनपुर ने बताया कि थाना जफराबाद अंतर्गत नेवादा बाईपास के पास स्थित लालजी वेल्डिंग वर्कशॉप पर वर्कशॉप के मालिक गुडु कुमार, उनके भाई यादवीर और पिता लालजी के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच करने में जूट गई है। इसके लिए 8 पुलिस टीमों का गठन किया गया है। वहीं, जांच करने के दौरान 4 फोन और हथौड़ा बरामद हुआ है। परिवार द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई कि कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। पुलिस सभी एंगल की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

यह पूरी घटना जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा अंडरपास के पास की है। जहां सोमवार सुबह 3 लोगों की लाशें मिलीं। मरने वालों की पहचान पिता और उसके 2 बेटों के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, तीनों की हत्या किसी तेज हथियार से की गई है।

क्या है हत्या के पीछे का कारण?

फिलहाल, हत्या के पीछे का कारण साफ नहीं हो पाया है। हालांकि, पुलिस इसे संपत्ति विवाद या आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है। फिलहाल, परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारी बारिश से पानी-पानी हुआ महाराष्ट्र, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

पुणे-सोलापुर हाईवे भी पानी में डूब गया है। पानी के तेज प्रवाह की वजह से एक इनोवा कार बह गई। राहत की बात यह है कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। Monsoon Triggers Flood Fury In Mumbai, Streets Go Underwater & Continuous Chaos Ahead For The City महाराष्ट्र में मॉनसून […]
Monsoon Triggers Flood Fury In Mumbai, Streets Go Underwater & Continuous Chaos Ahead For The City

You May Like

error: Content is protected !!