उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मदरसे के मौलवी ने धर्म परिवर्तन की मंशा से पांच साल के हिंदू बच्चे का खतना कर दिया। परिजन चोट समझकर बच्चे का इलाज करवाते रहे। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है।
Uttar Pradesh: 5-Year-old Hindu boy forcibly circumcised by madrasa cleric, Maulana Aslam arrested
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। धर्म परिवर्तन की मंशा से पांच साल के हिंदू बच्चे का खतना कर दिया गय़ा। बच्चे के परिजनों को लगा कि शायद बच्चे को चोट लग गई है, जब वह बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे तो इस मामले का खुलासा हुआ। मामले की जानकारी होने के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। इसके बाद विहिप के जिला मंत्री मनोज सेंगर ने शनिवार देर शाम थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर आरोपी मदरसे के मौलवी को गिरफ्तार कर लिया।
मौलवी के कहने पर कराया मदरसे में दाखिला
बता दें कि देर रात तक हिन्दू संगठन के पदाधिकारी थाने में ही मौजूद रहे। यह मामला उन्नाव के शुक्लागंज के चंपा पुरवा का है। बताया जा रहा है कि हिंदू परिवार का पांच साल का बच्चा मोहल्ले के मदरसे में पढ़ता है। ग्रामी णों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे की मां का निधन हो चुका है और उसके पिता मजदूरी करते है। बच्चे की दादी उसकी देखभाल करती हैं। मोहल्ले में खुले मदरसे का मौलवी असलम है। असलम में कहने पर परिजनों ने बच्चे का दाखिला मदरसे में करवा दिया था।
पुलिस ने आरोपी मौलवी को किया गिरफ्तार
इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी असलम बच्चे को बहला-फुसलाकर मदरसे से दूर ले गया। गांव के बाहर ले जाकर उसने बच्चे का खतना कर दिया। जब परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने देखा कि चोट जैसा कोई निशान नहीं है। इसके बाद बच्चे से मामले की पूछताछ की गई तो पता चला कि उसका खतना किया गया है। आरोप है कि असलम कई दिनों से बच्चे की दादी से उसका मतांतरण कराने की बात कह रहा था। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपी असलम से मामले की पूछताछ कर रही है। विहिप के जिला मंत्री मनोज सेंगर ने कहा कि त्यौहारों के मौके पर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल बच्चे का इलाज करवाया जा रहा है।



https://whyride.info/ – whyride
whyride