#हादसा दिल्ली-कानपुर नेशनल हाईवे एनएच 91 फ्लाईओवर के पास हुआ। सीतापुर डिपो की रोडवेज बस 55 यत्रियों को लेकर सीतापुर से दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान सामने रॉन्ग साइड से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित कैंटर की रोडवेज बस से भीषण टक्कर हो गई।
Uttar Pradesh | 2 killed, 35 passengers injured in a fierce collision between a roadways bus and a canter, many in critical condition
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के अकराबाद थाना इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ है। दिल्ली-कानपुर नेशनल हाईवे पर सीतापुर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस और कोल्डड्रिंक से भरे कैंटर की टक्कर में दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में करीब 35 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की। घायलों को बस से बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
रोडवेज बस परिचालक आमोद बाबू के मुताबिक, हादसा दिल्ली-कानपुर नेशनल हाईवे एनएच 91 फ्लाईओवर के पास हुआ। सीतापुर डिपो की रोडवेज बस 55 यत्रियों को लेकर सीतापुर से दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान सामने रॉन्ग साइड से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित कैंटर की रोडवेज बस से भीषण टक्कर हो गई। वहीं, कैंटर के हेल्पर ने बताया कि मिनी ट्रक में कोल्ड ड्रिंक लादकर कासगंज के सोरों ले जाया जा रहा था।
सीएचसी प्रभारी डॉ. बृजेश के मुताबिक, अस्पताल में घायलों को देर रात लाया गया था। इसमें 14 लोगों को गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बाकी घायलों का इलाज जारी है।
whyride
Guvenli odeme sistemleri, promosyonlar ve musteri xidmeti ile Cazino PinUp, oyunseverlere keyfiyyetli bir oyun tecrubesi temin edir. Hem mobil tetbiqat, hem de veb sayt araciligi ile pin up cazino giris ede bilersiniz ve oyunlarin keyfini cixara bilersiniz.
wootudietfactory.com