यूपी के कानपुर नौबस्ता थाना क्षेत्र में पूछताछ के लिए थाने बुलाए गए युवक की थाने में पुलिस ने बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करा गया है। फिलहाल दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।
UP | Youth called to the police station and beaten badly, condition critical, Inspector suspended, Kanpur
कानपुर: पुलिस अपनी कार्यशैली से पूरे पुलिस महकमे को शर्मसार करती हुई नजर आ रही है ,कानपुर में पूछताछ के लिए थाने बुलाए गए युवक की थाने में पुलिस ने बेरहमी से पिटाई कर दी जिसके बाद वो गंभीर हालत में अस्पताल पहुंच गया. मामला कानपुर के नौबस्ता थानाक्षेत्र का हैं जहां विवेश नाम के एक युवक को पुलिस ने थाने पूछताछ के लिए बुलाया और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी आरोप है, कि विवेश को एक मामले में नौबस्ता थाने में तैनात दरोगा वीरेश यादव ने सामान्य जानकारी लेनी के लिए कॉल कर बुला था. जिसके बाद जब विवेश थाने पहुंचा तो पूछताछ करते करते आरोपी दरोगा वीरेश यादव ने उसे पीटना शुरू कर दिया. जब तक पीढ़ित कुछ समझ पाता तब तक वो पुलिस की पिटाई से अधमरा हो चुका था.
थाने में युवक की पिटाई के बाद बिगड़ी तबीयत से थाने के दरोगा वीरेश यादव के हांथ पांव फूल गए. जिसके बाद घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पीड़ित के परिजनों ने सबसे पहले थाने पर हमला बोला और बेटे की पिटाई का विरोध किया. फिर अस्पताल पहुंचकर पुलिस को जमकर कोसा, आरोपी दरोगा अस्पताल से जा चुका था. जिसके बाद हंगामा बढ़ा और मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारियों को आना पड़ गया.
आरोपी दरोगा पर हुई कार्यवाही
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची डीसीपी अंकिता शर्मा ने अस्पताल में घायल युवक की हालत देखी. और उससे बात कर मामले के तथ्यों को संज्ञान में लिया, और इस बात को स्वीकार किया कि आरोपी दरोगा वीरेश यादव के द्वारा युवक को पीटा गया है. जिसके चलते दरोगा को सस्पेंड कर उस पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. वहीं खाकी के ऊपर लगे दाग ने पूरे पुलिस विभाग को शर्मिंदा कर दिया है, साथ ही पब्लिक और पुलिस के बीच के मित्र पुलिस के रिश्ते को एक अलग नजर बना दी गई है.