उत्तर प्रदेश: कुशीनगर में कार नहर में गिरी, दो लोगों की मौत, एक गंभीर

admin

UP | Tragic road accident in Kushinagar, two killed, one critical after car falls into canal

UP | Tragic road accident in Kushinagar, two killed, one critical after car falls into canal
UP | Tragic road accident in Kushinagar, two killed, one critical after car falls into canal

#हादसा | रामकोला थाना इलाके के चार लोग कार में सवार होकर निकले थे। कार में सवार लोग रामकोला से सिंगहा के तरफ जा रहे थे। करीब रात 12 बजे रामकोला थाना क्षेत्र के दमदरी पुल के पास उनकी कर बेकाबू होकर बड़ी गंडक नहर में जा गिरी।

Uttar Pradesh | Tragic road accident in Kushinagar, two killed, one seriously injured after car falls into canal

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले रामकोला थाना क्षेत्र के दमदरी पुल के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। नहर में बेकाबू कार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में चार लोग सवार थे। एक शख्स की तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि रामकोला थाना इलाके के चार लोग कार में सवार होकर निकले थे। कार में सवार लोग रामकोला से सिंगहा के तरफ जा रहे थे। करीब रात 12 बजे रामकोला थाना क्षेत्र के दमदरी पुल के पास उनकी कर बेकाबू होकर बड़ी गंडक नहर में जा गिरी। हादसे की सूचना मिनले का पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। नहर से दो शवों और एक घायल को बाहर निकाला। शवों को पोस्मार्टम के लिए अस्ताल पहुंचा दिया गया है।

कार में गुड्डू और मनोज यादव, सुबोध मणि और भीम सिंह सवार थे। हादसे में गुड्डू और मनोज यादव की मौके पर मौत हो गई। सुबोध मणि को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बाहर निकाला। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। वहीं कार में सवार चौथा व्यक्ति भीम सिंह अभी भी लापता हैं, उनकी तलाश जारी है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। लापता व्यक्ति की तलाश की जा रह है। बताया जा रहा है कि यह चारों लोग भीम सिंह की बहन की डिलीवरी के बाद उससे अस्पताल में मिलने के बाद लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल प्रदेश: मंडी में यात्रियों से भरी रोडवेज बस खाई में गिरी

Accident in Himachal Pradesh, a roadways bus full of passengers fell into a ditch in Mandi
#Accident in Himachal Pradesh, a roadways bus full of passengers fell into a ditch in Mandi

You May Like

error: Content is protected !!