आगरा: 3 किमी तक दौड़ा मौत का कंटेनर, 18 गाड़ियों को रौंदा, 3 की मौत, 6 घायल

admin

UP | Three killed, 6 injured as truck hits vehicles in Agra

UP | Three killed, 6 injured as truck hits vehicles in Agra
UP | Three killed, 6 injured as truck hits vehicles in Agra

आगरा में नशे में धुत ड्राइवर ने बेकाबू ट्रक को 3 किमी तक दौड़ाया, 18 गाड़ियों को रौंदा, 3 की मौत, 6 घायल

UP | Three killed, 6 injured as truck hits vehicles in Agra

उत्तरप्रदेश के आगरा में सिंकदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले नेशनल हाईवे 2 पर मंगलवार शाम को गुरुद्वारा के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में एक ड्राइवर ने नशे की हालत में कंटेनर कई गाड़ियों पर चढ़ा दिया, जिसके कारण 3 लोगों की स्पॉट पर ही मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल भी हो गए।

कहीं आग, कहीं टूटी गाड़ियां

दरअसल नशे की हालत में कंटेनर चला रहे ड्राइवर ने आधे घंटे में डेढ़ किलोमीटर के दायरे में करीब 18 वाहनों को रौंदा, जिसमें कई कारें और दो पहिया वाहन शामिल है। कंटेनर का ड्राइवर कई कारों और बाइकों को घसीटता हुआ, दूर दूर तक ले गया। जिसके कारण बाइक में आग लग गई। वहीं गाड़ियां चला रहे 3 लोगों की मौत होने के साथ ही कई लोग घायल भी हो गए।

ड्राइवर की हुई पिटाई

18 से अधिक वाहनों को टक्कर मारने के बाद कंटेनर एक जगह जाकर रूक गया, जहां लोगों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई की। इस भीषण हादसे से नेशनल हाईवे पर अफरा तफरी मच गई थी। वाहन चालक इस कंटेनर की चपेट में आने से बचने के लिए यहां वहां भाग रहे थे। वहीं सड़क पर खून, जलती हुई गाड़ियां देखकर भीड़ लग गई थी। बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 6 लोग घायल हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है। उनके नाम जाकिर इस्लाम नगर, धर्मेंद्र कबीर नगर और एक व्यक्ति की मौत हुई है। जिसकी पहचान नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि ये कंटेनर करीब 3 किलोमीटर तक तांडव दौड़ा, जिसने डेढ़ किलोमीटर के क्षेत्र में कोहराम मचा गया।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोवा: बच्चे के चेहरे की नसें तक बाहर आ गई थीं, इतना जोर से दबाया था हैवान CEO माँ ने 4 साल के मासूम का गला

Goa: Even the veins on the child's face had come out; murdrer mother had strangulated the 4-year-old innocent child so hard
Goa: Even the veins on the child's face had come out; murdrer mother had strangulated the 4-year-old innocent child so hard

You May Like

error: Content is protected !!