उप्र: आगरा में तेज रफ्तार कार का कहर, कई लोगों को रौंदा, 5 की मौत; 2 गंभीर

admin

UP | Speeding car mows down pedestrians in Agra, kills 5, 2 critical

UP | Speeding car mows down pedestrians in Agra, kills 5, 2 critical
UP | Speeding car mows down pedestrians in Agra, kills 5, 2 critical

हादसे के वक्त मौके पर मौजूद कालीचरण ने बताया कि कार तेजी से आयी और सड़क के डिवाइडर में टक्कर मारती हुई सड़क के किनारे लोगों को चपेट में ले लिया। मौके पर सात लोग घायल हुए थे, जिसमें से पांच की मौत हो गई।

UP | Speeding car mows down pedestrians in Agra, kills 5, 2 critical

उत्तर प्रदेश के आगरा पुलिस आयुक्तालय के न्यू आगरा थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार ने शुक्रवार रात कई लोगों को बुरी तरह रौंद दिया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) शेष मणि उपाध्याय ने बताया कि यह हादसा थाना न्यू आगरा इलाके में केंद्रीय हिंदी संस्थान से आगे नगला बूढ़ी पर हुआ।

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल पांच लोगों को सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बबली (33), भानु प्रताप (25), कमल (23), कृष्णा (20) और बंटेश (21) के रूप में हुई हैं। मृतकों में से भानु प्रताप एक निजी कंपनी के पार्सल डिलीवरी करने का काम करता था।

हादसे के वक्त मौके पर मौजूद कालीचरण ने बताया कि कार तेजी से आयी और सड़क के डिवाइडर में टक्कर मारती हुई सड़क के किनारे लोगों को चपेट में ले लिया। मौके पर सात लोग घायल हुए थे, जिसमें से पांच की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि दो अन्य घायलों राहुल और गोलू का उपचार जारी है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है। एसीपी ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड में दिसंबर से दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगेगा

Uttarakhand to levy green tax on vehicles entering from other states from December
Uttarakhand to levy green tax on vehicles entering from other states from December

You May Like

error: Content is protected !!