मोबाइल चोरी के शक में, मासूम को खंभें से बाँधकर पीटा, पानी मांगा तो मुंह में भर दी मिर्च
UP Shocker: Minor Tied To Pole, Beaten, Chilli Stuffed In Mouth | Video Goes Viral
उत्तर प्रदेश में चोरी के शक में एक मासूम बच्चे को खंभे से बांधकर पिटाई का वीडियो सामने आया है। चार लोगों ने 10 साल के बच्चे के हाथ-पैर खंभे से बांधे और तीन घंटे तक उसकी पिटाई की। इस दौरान जब बच्चे ने पानी मांगा, तो आरोपियों ने उसके मुंह में मिर्च ठूंस दी।
मामला आजमगढ़ के बरदह इलाके के हदिसा गांव का बताया जा रहा है। पिटाई करने वालों को शक था कि बच्चे ने मोबाइल चोरी किया है। बच्चे के पिता ने पुलिस से मामले की शिकायत की, जिसके बाद धारा 307 के तहत FIR दर्ज हुई। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बच्चे को जब पीटा जा रहा था, तो लोगों ने छुड़ाने की कोशिश तक नहीं की।
परिवार घर पर था, गांव में बच्चे की पिटाई होती रही बरदह इलाके के हदिसा गांव के रहने वाले रामकेश ने पुलिस तहरीर सौंपी है। इसमें कहा गया है कि 4 दिन पहले गांव के रामआसरे राम, संजय राम, सुरेंद्र राम और विजयी राम ने उनके बच्चे पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया।
पिता रामकेश के अनुसार, आरोपी पहले उनके बेटे को खोजते हुए घर आए थे। गांव में किसी के लिए पूछना, एक सामान्य बात है। इसलिए परिवार का ध्यान नहीं गया। जिस वक्त बच्चे की पिटाई हो रही थी, गांव के किसी व्यक्ति ने उनके घर आकर बताया भी नहीं। काफी देर बाद उन्हें गांव में निकलने पर यह बात पता चली। तब जाकर उन्होंने अपने बेटे को छुड़ाया।
तीन घंटे पिटाई, पानी भी नहीं दिया
पिता ने बताया कि उनका बच्चा उस समय खेल रहा था। चारों आरोपियों ने उसे पकड़ कर बिजली के खंभे से बांध दिया और लगभग 3 घंटे पिटाई की। पानी मांगने पर उसके मुंह में मिर्च डाल दी। तमाशा देख रहे लोगों में से किसी ने भी उसे छुड़ाने का प्रयास नहीं किया। उसकी इतनी पिटाई की कि मासूम के कान से खून भी आ गया।
सोशल मीडिया से पुलिस को मामले की जानकारी मिली
SP सिटी शैलेन्द्र लाल का कहना है कि सोशल मीडिया से पुलिस को मामले की जानकारी हुई। जिले के SP अनुराग आर्य को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को फटकार लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।
इसके बाद सुरेंद्र (45), संजय (32) और विजयी (55) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि बच्चे की पिटाई के समय जो आस-पास लोग खड़े थे, उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।